लखनऊ: यूक्रेन युद्ध के बीच फंसी एक और छात्रा का वीडियो सामने आया है. छात्रा का कहना है कि वह यूक्रेन बॉर्डर से करीब 800 किलोमीटर दूर फंसी है. बार-बार कोशिश के बावजूद इंडियन एंबेसी से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. छात्रा ने आगे कहा कि इंडियन एंबेसी में विक्रम कुमार को हम सुबह से फोन कर रहे हैं और वह लगातार कॉल रिजेक्ट कर रहे हैं. जबकि हमने इनको रोमानियन बॉर्डर के वीडियो भेजे हैं, जिनमें लड़कियों को बेरहमी से मारते पीटते हुए दिखाया जा रहा है. इन्होंने हमें बोला है कि कीव से जितने बच्चे ट्रेन से निकल पा रहे हैं निकल जाए. इन हालातों में हमें गाइडेंस देने के बजाय वह लगातार हमारा फोन काट रहे हैं.
नहीं मिल पा रही कोई मदद
छात्रा का कहना है कि सारे देशों की सरकारों ने वहां के नागरिकों को निकाल लिया है. लेकिन भारतीय सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रही है. वह बॉर्डर से भारतीय नागरिकों को ले जा रहे हैं जबकि हम लोग जहां फंसे हैं, वहां से बॉर्डर की दूरी करीब 800 किलोमीटर तक है. आप जितने भी मौजूदा हालातों में हम कैसे बॉर्डर तक पहुंच सकते हैं?
छात्रों ने अपील की है कि भारत के जितने लोग हमें सुन रहे हैं, देख रहे हैं वह कृपया सरकार पर दबाव डालें, ताकि जल्द से जल्द उन्हें यहां से सुरक्षित निकाला जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप