ETV Bharat / state

सरकार ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश तो गुरुजी को आया गुस्सा - yogi government gave order to school closure

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. सरकारी आदेश के अनुसार 24 से 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकार के इस फैसले से खफा एक अध्यापक ने सरकार की मंशा पर सवाल कर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताया है.

शिक्षक ने दी सरकार को चेतावनी.
शिक्षक ने दी सरकार को चेतावनी.
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:08 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस ने एक बार फ‍िर रफ्तार पकड़ ली है. देशभर के कई राज्‍यों उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश आदि में एहतियातन फिर से ऑफलाइन क्‍लासेज बंद कर दी गई हैं. यूपी सरकार ने भी एहतियातन 24 से 31 मार्च तक स्‍कूल बंद क‍िए हैं. ऐसे में सरकार के इस फैसले पर एक शिक्षक का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. उसने बच्चों को संबोधित करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए एक वीडियो जारी किया है. शिक्षक इस वीडियो में सीधे सीएम योगी से सवाल करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो गोरखपुर के किसी निजी स्कूल का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो.

इसे भी पढे़ं-यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

CM योगी से पूछे सवाल
वीडियो में शिक्षक ने योगी सरकार से कई सवाल दागे. उसने पूछा कि स्कूल खोलने से कोरोना फैल रहा है. जब गोरखपुर महोत्सव आयोजित किया गया तो क्या उससे कोरोना नहीं फैल रहा था. कोरोना काल के दौरान ही प्रयागराज में कुंभ का आयोजन किया गया. लाखों की भीड़ वहां इकट्ठी हुई. क्या तब कोरोना नहीं फैल रहा था? बिहार में चुनाव और अब पांच राज्यों में आयोजित हो रहीं चुनावी रैलियों को लेकर गुरुजी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. शिक्षक का कहना है कि पहले ही लॉकडाउन और स्कूल बंद किए जाने से शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है. लॉकडाउन में बच्चों के अभिभावकों से फीस नहीं ली गई. ऐसे में शिक्षकों के रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. अब एक बार फिर स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य और शिक्षकों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी.

वायरल हो रहे गुरुजी की वीडियो
शिक्षक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें, गुरुजी सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं.

लखनऊ: कोरोना वायरस ने एक बार फ‍िर रफ्तार पकड़ ली है. देशभर के कई राज्‍यों उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश आदि में एहतियातन फिर से ऑफलाइन क्‍लासेज बंद कर दी गई हैं. यूपी सरकार ने भी एहतियातन 24 से 31 मार्च तक स्‍कूल बंद क‍िए हैं. ऐसे में सरकार के इस फैसले पर एक शिक्षक का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. उसने बच्चों को संबोधित करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए एक वीडियो जारी किया है. शिक्षक इस वीडियो में सीधे सीएम योगी से सवाल करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो गोरखपुर के किसी निजी स्कूल का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो.

इसे भी पढे़ं-यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

CM योगी से पूछे सवाल
वीडियो में शिक्षक ने योगी सरकार से कई सवाल दागे. उसने पूछा कि स्कूल खोलने से कोरोना फैल रहा है. जब गोरखपुर महोत्सव आयोजित किया गया तो क्या उससे कोरोना नहीं फैल रहा था. कोरोना काल के दौरान ही प्रयागराज में कुंभ का आयोजन किया गया. लाखों की भीड़ वहां इकट्ठी हुई. क्या तब कोरोना नहीं फैल रहा था? बिहार में चुनाव और अब पांच राज्यों में आयोजित हो रहीं चुनावी रैलियों को लेकर गुरुजी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. शिक्षक का कहना है कि पहले ही लॉकडाउन और स्कूल बंद किए जाने से शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है. लॉकडाउन में बच्चों के अभिभावकों से फीस नहीं ली गई. ऐसे में शिक्षकों के रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. अब एक बार फिर स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य और शिक्षकों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी.

वायरल हो रहे गुरुजी की वीडियो
शिक्षक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें, गुरुजी सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.