लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की प्रबंध नगर आवासीय योजना जल्द शुरू होगी. इसके लिए सारी अड़चनें लगभग दूर कर ली गयी हैं. योजना को शुरू करने के लिए पर्यावरण की अनापत्ति प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए कंसलटेंट के चयन की कार्रवाई भी पूर्ण कर ली गई है. डीपीआर बनाये जाने के लिए कंसलटेन्ट के चयन को लेकर कार्रवाई टेण्डर प्रक्रिया में है. एलडीए (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष ने इसे पांच जून 2021 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्रबन्ध नगर आवासीय योजना व शारदा नगर विस्तार एवं बसंतकुंज योजना में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए.
'प्राॅविजनल ले-आउट एवं डीपीआर होगा तैयार'
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि उच्च न्यायालय के दिये गये आदेश के अनुपालन में प्रबन्ध नगर योजना स्थित भूमि का सर्वें कराते हुए प्राॅविजनल ले-आउट एवं डीपीआर तैयार कराया जाना आवश्यक है, जिसके उपरान्त पर्यावरण इनवायरमेन्ट इम्पैक्ट एनालिसिस की कार्यवाही कराते हुए पर्यावरण की अनापत्ति प्राप्त किया जाए. उपाध्यक्ष को बताया गया कि ईआईए की कार्रवाई के लिए कंसलटेंट का चयन कर लिया गया है. डीपीआर बनाये जाने के लिए कंसलटेन्ट के चयन को लेकर कार्यवाही टेण्डर प्रक्रिया में है. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इसे पांच जून 2021 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए हैं.
'अविलम्ब मैनुअल, ड्रोन, ईटीए पद्धति का प्रयोग करते हुए अर्जित भूमि का सर्वेक्षण हो'
उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि प्रबन्ध नगर योजना में अविलम्ब मैनुअल, ड्रोन, ईटीए पद्धति का प्रयोग करते हुए अर्जित भूमि का सर्वेक्षण करा लिया जाए. 15 जुलाई तक पर्यावरण अनापत्ति के लिए टीओआर का आवेदन कर लिया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि टीओआर के आवेदन के बाद सप्ताह में उच्च न्यायालय में शपथ-पत्र प्रस्तुत कर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध कर लिया जाए. उन्होंने अर्जन से सम्बन्धित न्यायालयों में जो भी वाद लम्बित है, उनको एकजाई करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के लिए न्यायालयों में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
समिति गठित करके तेज होगा काम
समीक्षा बैठक में प्रबन्ध नगर योजना के समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराये जाने के लिए प्रभारी अधिकारी-अर्जन, अधिशासी अभियन्ता, जोन-4 (अभियंत्रण), अधिशासी अभियन्ता, जोन-4 (प्रवर्तन) की एक समिति गठित की गई. साथ ही निर्देश दिये गये कि समिति समस्त वांछित कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेगी.
इसे भी पढ़ें- प्राधिकरण सेवा से रिटायर पेंशनधारकों को राज्य कर्मचारियों की तरह मिलेगी पेंशन
शारदा नगर विस्तार एवं बसंतकुंज योजना में निर्माणाधीन पीएम आवास का काम पूरा करने के निर्देश
उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शारदा नगर विस्तार एवं बसंतकुंज योजना में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणधीन आवासों के सम्बंध उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए कार्यों को दिनांक 30 नवंबर 2021 तक पूर्ण कराया जाए. निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी अभियंताओं एवं निर्माण एजेंसियों का भी मासिक लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा. साथ ही निर्देश दिया कि निर्माण एजेंसियों के नियमानुसार देयकों का भुगतान भी उसी प्रकार समयबद्ध रूप से किया जाए. इस बैठक में बैठक में मुख्य अभियन्ता इन्दुशेखर सिंह, मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रा, अजय पवार, अवनीन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.