लखनऊ : एलयू(Lucknow University) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे अफगानी छात्रों से बुधवार को संवाद किया. संवाद कार्यक्रम के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) के कुलपति ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. बता दें, कि मौजूदा समय में लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 60 से अधिक अफगानी छात्र अध्ययनरत हैं. छात्रों से संवाद के दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों से कई मामलों पर चर्चा की. इस दौरान कुलपति ने छात्रों के कैरियर संबंधी अकादमिक और प्रोफेशनल गाइडेंस दिया. साथ ही वर्तमान वैश्विक परिवेश पर भी चर्चा की.
संवाद कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हैप्पी थिंकिंग लैब में इनरोलमेंट की सुविधा, योग कार्यक्रम आदि की सुविधा देने तथा इंटर्नशिप करने की सलाह दी. कुलपति आलोक कुमार राय ने बताया कि विदेशी विद्यार्थियों के लिए कई छात्रावास में ओपन एयर जिम की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान कुलपति ने एलयू में अध्यन कर रहे अफगानी छात्रों को एलयू में उत्कृष्ट अकादमिक एवं कैरियर सुविधाएं देने का अश्वाशन दिया. संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अफगानी छात्रों से कहा, कि विश्वविद्यालय अपने स्तर छात्रों की मदद करेगा. समस्त विश्वविद्यालय परिवार इस विषम परिस्थिति में अफगानी छात्रों के साथ है.
कुलपति ने कहा, कि आईसीसीआर (Indian Council for Cultural Relations) और अफगान दूतावास से निरंतर संपर्क में है. विश्वविद्यालय में अध्ययनरत किसी भी अफगान छात्र-छात्रा को कोई भी तकलीफ हो तो वह सीधे तौर पर कुलपति से मिलकर बातचीत कर सकते हैं. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्र-छात्राओं को मानसिक संतुलन बनाए रखने की सलाह दी.
इसे पढ़ें- LU में पढ़ रहे 60 से ज्यादा अफगानी छात्र, परिजनों को लेकर हैं बेचैन