लखनऊ: 492 वर्ष के संघर्ष के बाद अब श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इस तरफ पहला कदम भी बढ़ा दिया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राममंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया. इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा राजधानी लखनऊ के प्रमुख 23 चौराहों पर कलाकृति और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ के 111 बड़े-छोटे प्रमुख मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सहयोगियों की छोटी-छोटी टुकड़िया बनाई गई हैं. इसमें कम से कम 5 लोग रहेंगे, जो सभी मंदिरों में जाकर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम कराएंगे. यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक संपन्न कराने के लिए सभी से आग्रह किया गया है.