लखनऊ: बस स्टेशन परिसर के साथ ही बसों के अंदर अब अनधिकृत वेंडर कोई भी सामग्री बेचते हुए नजर नहीं आएंगे. आपको बता दें कि ऐसे अधिकृत वेंडरों के खिलाफ रोडवेज अधिकारियों ने सोमवार को अभियान चलाकर उनकी सभी सामग्री कैसरबाग बस स्टेशन पर जमा कर ली, साथ ही अधिकारियों ने अधिकृत वेंडरों को बुलाकर उनसे जल्द ही अपने लिए नेम प्लेट तैयार कराने के निर्देश दिए, जिससे अगर अभियान चले तो अधिकृत वेंडरों पर कार्रवाई न हो सके और अनधिकृत वेंडर को पकड़ा जा सके.
बस स्टेशन पर नहीं दिखेंगे अवैध वेंडर
- बस स्टेशन परिसर के साथ ही बसों के अंदर अब अनधिकृत वेंडर कोई भी सामग्री बेचते हुए नजर नहीं आएंगे.
- अगर अनधिकृत वेंडर बस स्टेशन परिसर या बस में जबरन सामग्री बेचते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, और उनपर जुर्माना लगाया जाएगा.
- अधिकृत वेंडर चिन्हित हो सकें इसके लिए रोडवेज के अधिकारी अब नई व्यवस्था शुरू कर रहे हैं.
- इसके तहत अब जल्द ही अधिकृत वेंडर नेम प्लेट लगाए हुए नजर आएंगे.
बस स्टेशन परिसर में कुछ अधिकृत वेंडर हैं और कुछ अनधिकृत वेंडर भी हैं, अनधिकृत वेंडरों की हम सामग्री जब्त कर लेते हैं. इसलिये अधिकृत वेंडरों को बुलाकर उनसे जल्द ही अपने लिए नेम प्लेट तैयार कराने के निर्देश दिए, जिससे अगर अभियान चले तो अधिकृत वेंडरों पर कार्रवाई न हो सके और अनधिकृत वेंडर को पकड़ा जा सके.
- काशी प्रसाद, ए.आर.एम., प्रबंधन कैसरबाग बस स्टेशन