लखनऊ: राजधानी के एआरटीओ कार्यालय में पंजीकरण समाप्त होने के बावजूद दोबारा पंजीयन न कराने वाले चार हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है. ये बड़ी कार्रवाई परिवहन विभाग की तरफ से की गई है.
एआरटीओ प्रशासन की तरफ से छह माह तक इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया हैं साथ ही चेतावनी दी गई है कि छह माह के अंदर वाहनों का पंजीयन जल्द करा लें नहीं तो रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: 15 साल पुराने डेढ़ लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त
चार हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड
- राजधानी के एआरटीओ कार्यालय में दोबारा पंजीयन न कराने वाले चार हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया.
- शहर के अंदर हजारों वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित हो रहे हैं.
- बिना रजिस्ट्रेशन के इन वाहनों को पहले नोटिस दिया गया था.
- एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी की तरफ से वाहन संचालकों पंजीयन कराने का मौका दिया जाता रहा है
- पंजीयन न कराने वाले इन चार हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन छह माह के लिए सस्पेंड कर दिया.
- एआरटीओ प्रशासन ने ऐसे वाहन स्वामियों को अवधि के अंदर जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की चेतावनी दी है.
- अवधि के अंदर पंजीकरण न कराने पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा
कुल 4000 वाहनों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है. नोटिस जारी की गई है कि छह माह के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करायें . उसके बाद किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा.
-संजय तिवारी ,एआरटीओ प्रशासन