ETV Bharat / state

लखनऊ में अपार्टमेंट के परिसर में खेल रही दो साल की बच्ची को वाहन ने रौंदा, मौत

राजधानी लखनऊ में एक अपार्टमेंट परिसर में खेल रही मासूम को वाहन ने रौंद दिया. मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना कैसरबाग थाना क्षेत्र की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 9:45 AM IST

सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ : कैसरबाग स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के पास खेल रही दो साल की मासूम को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्ची की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कैसरबाग थाना पुलिस अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के तहत केस दर्जकर अपार्टमेंट और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, गाड़ी की पहचान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

दो साल की बच्ची को वाहन ने रौंदा
दो साल की बच्ची को वाहन ने रौंदा




मामा के घर आई थी मासूम : घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है. मूलरूप से बाराबंकी का रहने वाला दुर्गेश अपनी पत्नी कंचन गुप्ता और बेटी सृष्टि को उसके मामा के घर लखनऊ के कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी में छोड़ गया था. पिछले करीब दो महीने से परिवार यही रह रहा था. रात को बच्ची अपार्टमेंट के परिसर में खेल रही थी. थोड़ी देर बाद जब सृष्टि की मां कंचन गुप्ता ने देखा कि उनकी मासूम बेटी खून से लथपथ पड़ी है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. जिसके बाद फौरन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को समझाते पुलिस अधिकारी
परिजनों को समझाते पुलिस अधिकारी
देखें पूरी खबर

आरोपी को नहीं पकड़ रही पुलिस : पुलिस की जांच में सामने आया कि दुर्गेश गुप्ता की बाराबंकी चंदौली में मिष्ठान की दुकान है. इसे लेकर पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उधर, परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनकी बच्ची को रौंदने वाला आरोपी सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में ही रहता है, पुलिस ने उसकी पहचान भी कर ली है, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर रही है. वहीं, कैसरबाग थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा किस गाड़ी से हुआ है, अभी तक साफ नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : MP News: UP के BJP MLA के काफिले में शामिल वाहन ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा, पुलिस पर सियासी दबाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप

सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ : कैसरबाग स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट के पास खेल रही दो साल की मासूम को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्ची की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कैसरबाग थाना पुलिस अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के तहत केस दर्जकर अपार्टमेंट और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, गाड़ी की पहचान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

दो साल की बच्ची को वाहन ने रौंदा
दो साल की बच्ची को वाहन ने रौंदा




मामा के घर आई थी मासूम : घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है. मूलरूप से बाराबंकी का रहने वाला दुर्गेश अपनी पत्नी कंचन गुप्ता और बेटी सृष्टि को उसके मामा के घर लखनऊ के कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी में छोड़ गया था. पिछले करीब दो महीने से परिवार यही रह रहा था. रात को बच्ची अपार्टमेंट के परिसर में खेल रही थी. थोड़ी देर बाद जब सृष्टि की मां कंचन गुप्ता ने देखा कि उनकी मासूम बेटी खून से लथपथ पड़ी है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. जिसके बाद फौरन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को समझाते पुलिस अधिकारी
परिजनों को समझाते पुलिस अधिकारी
देखें पूरी खबर

आरोपी को नहीं पकड़ रही पुलिस : पुलिस की जांच में सामने आया कि दुर्गेश गुप्ता की बाराबंकी चंदौली में मिष्ठान की दुकान है. इसे लेकर पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उधर, परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनकी बच्ची को रौंदने वाला आरोपी सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में ही रहता है, पुलिस ने उसकी पहचान भी कर ली है, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर रही है. वहीं, कैसरबाग थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा किस गाड़ी से हुआ है, अभी तक साफ नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : MP News: UP के BJP MLA के काफिले में शामिल वाहन ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा, पुलिस पर सियासी दबाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप

Last Updated : Sep 14, 2023, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.