लखनऊ: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नवीन गल्ला मंडी रोड दुबग्गा सब्जी मंडी में बीते रविवार से भीड़ को कम करने के लिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के उद्देश्य से मंडी परिसर के अंदर फुटकर में सब्जी विक्रेता और नेताओं के आने पर पाबंदी लगा दी गई थी. अगर कोई भी फुटकर विक्रेता मंडी के अंदर सब्जियां, फल बेचते हुए पाया जाता है तो उसका माल और तराजू जप्त करने की कार्रवाई करने का आदेश शासन ने दिया था.
इसके बावजूद मंडी में धड़ल्ले से फुटकर विक्रेता और ग्राहक सब्जी, फल खरीदते और बेचते नजर आ रहे हैं. मंडी प्रशासन इन सारे दृश्यों को देखकर मौन है. नवीन गल्ला मंडी में सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग पूरी तरीके से नहीं किया जा रहा है.
मंडी सचिव संजय सिंह से इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि इसका पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के आदेशों के बाद मंडी एसोसिएशन के लोगों को यह जिम्मेदारी दी गई थी और साथ में हिदायत भी दी गई थी कि अगर ऐसा किसी की लापरवाही की वजह से हो रहा है तो उसमें सुधार किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का लिया फैसला