लखनऊः सर्द मौसम में एक ओर जहां आलू ने जेब को राहत दी है तो वहीं दूसरी सब्जियों के भाव काफी बढ़ गए हैं. व्यापारियों की मानें तो आलू की कीमतें फिलहाल कम ही रहेंगी. मंडी में आवक बढ़ने पर आगे कई सब्जियों के भाव में कमी आ सकती है.
आलू व्यापारी रतन पाल ने बताया कि प्रदेश में सब्जी मंडी में आलू 10 से 12 रुपए प्रति किलो की कीमत पर थोक में बिक रहा है. वहीं, फुटकर में यह 15 रुपए किलो तक उपलब्ध है. वहीं, लखनऊ में भिंडी, लौकी तरोई, करेला समेत कई सब्जियों के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. वहीं, कद्दू, लौकी, खीरा, पालक के दाम 40 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं. इसके अलावा भी कई सब्जियों के भाव काफी चढ़े हुए हैं. फुटकर में सब्जियों के भाव दोगुने से भी महंगे हैं.
सब्जियों के थोक पर भाव (प्रति किलो रुपए में)
गोभी- 15
टमाटर- 20
भिंडी- 80
कटहल- 30
नेनुआ (तरोई)- 70 से 80
बैगन- 30
पत्ता गोभी- 10
मटर- 20
करेला- 30
हरी मिर्च- 30
लौकी-50 से 60
आलू-10 से 12
प्याज- 20 से 25
शिमला मिर्च- 40
गाजर- 20
अदरक- 100
लहसून- 340
कद्दू -10
शिमला मिर्च- 40
परवल- 40
नींबू-50
धनिया-30
सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
गोभी- 20
टमाटर- 30
भिंडी- 120
कटहल- 50
नेनुआ (तरोई)- 100 से 110
बैगन-40
पत्ता गोभी- 15
मटर- 30
करेला- 50
हरी मिर्च- 80
लौकी- 70 से 80
आलू -15 से 20
प्याज- 30 से 35
शिमला मिर्च -70
गाजर- 30
अदरक- 180
लहसुन- 340
कद्दू- 20
शिमला मिर्च-70
परवल- 70
नींबू-80
धनिया-50
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के गर्भगृह में दिखेगा पूरा ब्रह्मांड, शेषनाग पर विराजमान हैं भगवान विष्णु