लखनऊः सर्दी में सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है. ऐसे में कई सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. भिंडी के साथ ही करेले के भाव में भी तेजी आ गई है. वहीं, सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ेगी कीमतों में गिरावट आने लगेगी.
सब्जी विक्रेता राम सेवक सिंह ने बताया कि कई सब्जियों के साथ ही परवल और करेला की लोकल आवक नहीं आ रही है. बाहर की मार्केट से सब्जी आ रही है. इससे दाम बढ़ गए हैं. इस वजह से 30 रुपए किलो तक बिकने वाले करेले के भाव 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. वहीं, दुकानदारों ने बताया कि करेले के साथ ही भिंडी के भाव 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. वहीं, गोभी और बंधा के दाम भी दोगुने हो गए हैं. दुकानदारों की मानें इस वक्त आलू की कीमतें घटी है. मौजूदा समय में आलू के भाव फुटकर में 15 रुपए किलो हैं. इससे पहले आलू के फुटकर भाव 20 रुपए प्रति किलो हुआ करते थे.
आज के सब्जी के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
मटर- 40
करेला- 90
पालक- 40
खीरा- 20
भिंडी-120
गाजर-20
शिमला मिर्च- 50
आलू- 15
गोभी- 20 रुपये पीस
टमाटर- 30
मिर्ची- 60
प्याज- 25
लहसुन- 300
बैंगन (भांटा)- 30
पत्तागोभी- 15
सेम- 50
कद्दू- 20
लौकी- 50
परवल-60
नीबू- 90
तरोई- 80
धनिया- 60
अदरक- 140