लखनऊ:लखनऊ में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in Lucknow) आसमान छू रहे हैं. भिंडी और तरोई भी आज कल बाजार में 80 रुपए किलो के ऊपर बिक रही है. गर्मियों से पहले इनके दाम 50 रुपए किलो थे. जानकारों के मुताबिक आवक कम हो गयी है. मांग ज्यादा होने के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. कई सब्जियां तो सामान्य से दो गुनी महंगी हो गयी हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक भाव)
कद्दू- 12 रुपये किलो
फूल गोभी- 10 रुपये किलो
आलू नया- 8 रुपये किलो
आलू पुराना- 10 रुपये किलो
पालक- 18 रुपये किलो
करेला- 30 रुपये किलो
टमाटर- 18 रुपये किलो
नीबू- 100 रुपये किलो
बैंगन- 15 रुपये किलो
गाजर- 10 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 25 रुपये किलो
धनिया- 50 रुपये किलो
बंद गोभी- 8 रुपये किलो
भिडी- 55 रुपये किलो
अदरक- 40 रुपये किलो
लौकी- 20 रुपये किलो
प्याज-15 रुपये किलो
खीरा- 7 रुपये किलो
बाजारों के फुटकर भाव:
कद्दू- 20 रुपये किलो
फूल गोभी- 15 रुपये किलो
आलू नया- 12 रुपये किलो
आलू पुराना- 15 रुपये किलो
पालक- 30 रुपये किलो
करेला- 60 रुपये किलो
टमाटर- 22 रुपये किलो
नीबू- 140 रुपये किलो
बैंगन- 20 रुपये किलो
गाजर- 15 रुपये किलो
सेम- 50 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 30 रुपये किलो
धनिया- 80 रुपये किलो
बंद गोभी 12 रुपये किलो
भिडी- 70 रुपये किलो
अदरक- 80 रुपये किलो
लौकी- 30 रुपये किलो
प्याज-20 रुपये किलो
खीरा- 10 रुपये किलो
सब्जी विक्रेता भी मानते हैं कि इन बढ़ी कीमतों (Vegetable Price Update) की वजह से ग्राहकों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक किलो सब्जी खरीदने वाले ग्राहक अब आधा किलो सब्जी में काम चला रहे हैं. सब्जी महंगी (Vegetable prices in UP) होने का असर सीधे उनकी जेब पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय हुआ विस्फोट, मां-बेटे समेत तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल