लखनऊ: प्रदेश में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. ऐसे में हरी सब्जियों के नाम स्थिर बने हुए हैं. कुछ सब्जियों को छोड़कर हरी सब्जियां आम आदमी की जेब को राहत दे रही हैं. मगर यह राहत कुछ ही दिनों तक चलने वाली है, क्योंकि आने वाले अगले 10 दिनों में यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in UP) बढ़ने वाले हैं. व्यापारियों ने बताया दो दिनों से हो रही बारिश से अगले 10 दिनों में खेत में लगी मौसमी सब्जियों पर इसका प्रभाव पड़ने लगा है. इके चलते सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे.
प्रदेश में हरी सब्जियों की बात करें तो पिछले महीने से लगातार सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव बना हुआ है. लौकी, फूलगोभी, टमाटर, मूली, आलू के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली है. स्थानीय मंडियों में इनकी आवक काफी मात्रा में हो रही है. वहीं दूसरी ओर तुरई, भिंडी, परवल, करेला के दाम बढ़ गये हैं. बेमौसम बारिश होने से पहले कुछ सब्जियां पिछले कुछ दिनों में सस्ती हुई थीं. मगर स्थानीय आवक जैसे ही कम हुई. इनके दाम एक बार फिर बढ़ गए. इन दिनों स्थानीय बाड़ियों से टमाटर, मूली, फूल गोभी और गाजर जैसी कई सब्जियां स्थानीय बाड़ियों से मंडी तक पहुंच रही हैं. इस कारण इनके दाम अभी स्थिर हैं.
नवीन सब्जी मंडी दुबग्गा के व्यापारी लाला यादव ने बताया कि ज्यादातर बारिश के मौसम में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों को ही होता है. मगर जिन सब्जियों की आवक कम या ज्यादा हो जाती है. उनके दाम बढ़ते-घटते रहते हैं. पिछ्ले दो दिनों में हुई बारिश से साब्जियों को नुकसान हुआ है. इसके चलते आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम महंगे हो जाएंगे. जो सब्जियां आज कर 10 से 15 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. वही सब्जियां 20 से 25 रुपये किलो तक बिकेंगी. आने वाले दिनों में आम आदमी की जेब पर महंगाई का असर होगा.
(बुधवार 4 मई) को मंडी में आलू 9 रुपये किलो, नींबू 100 रुपये किलो, तरोई 40 रुपये किलो, लहसुन 75 रुपये किलो, करेला 10 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, सेम 25 रुपये किलो, नया आलू 7 रुपये किलो, प्याज 13 रुपये किलो, टमाटर 16 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, कद्दू 8 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 40 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, गाजर 10 रुपये किलो बिका. उत्तर प्रदेश कई जिलों में बेमौसम बारिश से फिलहाल सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए है. मगर आने वाले अगले दस दिनों में सब्जियों के दाम में बढोतरी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में फर्जी दर्शन टिकट का गोरखधंधा उजागर