ETV Bharat / state

दीपावली में पकवानों का जायका बढ़ाएगा प्याज, जानिए लखनऊ मंडी में कितने हो गए दाम - Green Vegetable Rate

सरकार की ओर से दामों के नियंत्रण की कोशिश और सस्ते प्याज की बिक्री से भी दामों में नरमी आ रही है. प्याज के दाम कम होने से तड़के का जायजा भी बढ़ गया है. आइए जानें लखनऊ की सब्जी मार्केट में शुक्रवार को प्याज और सब्जियों के क्या रहे दाम (Vegetable Price).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 9:20 AM IST

लखनऊ : आलू-टमाटर की तरह प्याज भी ऐसी चीज है जो रोजाना रसोई में इस्तेमाल होता है. ऐसे में इसकी कीमत पर असर रसोई के बजट को बिगाड़ देती है. बहरहाल कई सप्ताह तक प्याज के दाम चढ़े रहने के बाद लुढ़कने लगे हैं. ऐसा मंडी में नया प्याज पहुंचने की वजह से है. आलम यह है कि पिछले तीन दिनों के मुकाबले प्याज के दाम लगभग 20 फीसद घट गए हैं. एक हफ्ते पहले तक प्याज मंडियों में 50 रुपये व फुटकर में 70 रुपये किलो बिक रहा थी. मंडियों में प्याज अब 35 रुपये किलो और फुटकर में बिक 60 रुपये किलो बिकने लगा है.

लखनऊ में सब्जियों का रेट.
लखनऊ में सब्जियों का रेट.





देश के राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों तक सब्जियों में प्याज हमेशा से एक अहम मुद्दा रहा है. अपने बढ़ते-घटते दामों की वजह से संसद से लेकर सड़कों तक प्याज चर्चा के केंद्र में रहता है. महंगे चल रहे प्याज के दामों ने किचन का जायका फीका कर दिया था. बहरहाल सरकारी प्याज की बिक्री के साथ ही थोक सब्जी मंडी में दाम कम हो रहे हैं. गुरुवार को थोक मंडी में 15 रुपये प्रति किलो की कमी आई है.

लखनऊ मंडी में सब्जियों का दाम.
लखनऊ मंडी में सब्जियों का दाम.

एक सप्ताह में 15 रुपये प्रति किलो तक गिरा दाम : लखनऊ की नवीन दुबग्गा सब्जी मंडी के व्यापारी व आढ़ती एजाज कहते हैं कि नया प्याज आने के बाद पुराने प्याज की कीमतों में गिरावट आई है. पिछले तीन दिनों के दौरान प्याज की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. चार दिन पहले तक पुराने प्याज की कीमत थोक बाजार में 45 से 50 रुपये प्रति किलो थी. अब यह 35 से 37 रुपये के बीच बिक रहा है. साथ ही नया प्याज आ रहा है, जो थोक में 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा अब हर दिन 20 टन प्याज लेकर तीन से पांच ट्रक बाजार में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Vegetable Price : प्याज के बाद अब मटर ने पकड़ी रफ्तार, कड़वा करेला बढ़ा रहा सब्जियों का जायका

लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों पर महंगाई की तपिश, आइए जानें आज क्या रहे रेट

लखनऊ : आलू-टमाटर की तरह प्याज भी ऐसी चीज है जो रोजाना रसोई में इस्तेमाल होता है. ऐसे में इसकी कीमत पर असर रसोई के बजट को बिगाड़ देती है. बहरहाल कई सप्ताह तक प्याज के दाम चढ़े रहने के बाद लुढ़कने लगे हैं. ऐसा मंडी में नया प्याज पहुंचने की वजह से है. आलम यह है कि पिछले तीन दिनों के मुकाबले प्याज के दाम लगभग 20 फीसद घट गए हैं. एक हफ्ते पहले तक प्याज मंडियों में 50 रुपये व फुटकर में 70 रुपये किलो बिक रहा थी. मंडियों में प्याज अब 35 रुपये किलो और फुटकर में बिक 60 रुपये किलो बिकने लगा है.

लखनऊ में सब्जियों का रेट.
लखनऊ में सब्जियों का रेट.





देश के राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों तक सब्जियों में प्याज हमेशा से एक अहम मुद्दा रहा है. अपने बढ़ते-घटते दामों की वजह से संसद से लेकर सड़कों तक प्याज चर्चा के केंद्र में रहता है. महंगे चल रहे प्याज के दामों ने किचन का जायका फीका कर दिया था. बहरहाल सरकारी प्याज की बिक्री के साथ ही थोक सब्जी मंडी में दाम कम हो रहे हैं. गुरुवार को थोक मंडी में 15 रुपये प्रति किलो की कमी आई है.

लखनऊ मंडी में सब्जियों का दाम.
लखनऊ मंडी में सब्जियों का दाम.

एक सप्ताह में 15 रुपये प्रति किलो तक गिरा दाम : लखनऊ की नवीन दुबग्गा सब्जी मंडी के व्यापारी व आढ़ती एजाज कहते हैं कि नया प्याज आने के बाद पुराने प्याज की कीमतों में गिरावट आई है. पिछले तीन दिनों के दौरान प्याज की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. चार दिन पहले तक पुराने प्याज की कीमत थोक बाजार में 45 से 50 रुपये प्रति किलो थी. अब यह 35 से 37 रुपये के बीच बिक रहा है. साथ ही नया प्याज आ रहा है, जो थोक में 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा अब हर दिन 20 टन प्याज लेकर तीन से पांच ट्रक बाजार में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Vegetable Price : प्याज के बाद अब मटर ने पकड़ी रफ्तार, कड़वा करेला बढ़ा रहा सब्जियों का जायका

लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों पर महंगाई की तपिश, आइए जानें आज क्या रहे रेट

Last Updated : Nov 10, 2023, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.