लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) में लगातार उतार चढ़ाव देखने के मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में टमाटर के दाम कम होने से लोगों को राहत मिली थी. अब लहसुन की कीमत में उछाल दर्ज की जा रही है. असल में मंडियों में लहसुन की आवक घट गई है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में लहसुन के भाव में और बढ़ोतरी हो सकती है. लहसुन की कीमतों में उछाल से लहसुन उत्पादक किसान काफी खुश हैं.
लौकी, कद्दू, तोराई सहित कई सब्जियों के दामों में 10 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट आई है. माना जा रहा है कि प्रदेश में हुई बारिश के कारण आने वाले दिनों में एक बार फिर सब्जियों के दामो में तेजी देखने को मिल सकती है. लहसुन व्यापारी रजि अहमद ने बताया कि इस समय मण्डी मे लहसुन थोक मंडी में 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):
हरी मिर्च- 40 रुपये किलो
अदरक- 120 रुपये किलो
फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 30 रुपये किलो
घुइयां- 20 रुपये किलो
पालक- 20 रुपये किलो
गाजर- 40 रुपये किलो
आलू- 16 रुपये किलो
लहसुन- 120 रुपये किलो
प्याज- 16 रुपये किलो
नींबू- 50 रुपये किलो
भिंडी- 20 रुपये किलो
तोरई- 15 रुपये किलो
कद्दू- 15 रुपये किलो
लौकी- 10 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल- 30 रुपये किलो
करेला- 35 रुपये किलो
हरी धनिया- 60 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
हरी मिर्च- 100 रुपये किलो
अदरक- 180 रुपये किलो
फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 60 रुपये किलो
घुइयां- 30 रुपये किलो
पालक- 40 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू- 25 रुपये किलो
लहसुन- 200 रुपये किलो
प्याज- 30 रुपये किलो
नींबू- 90 रुपये किलो
भिंडी- 40 रुपये किलो
तोरई- 30 रुपये किलो
कद्दू- 25 रुपये किलो
लौकी- 20 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला- 60 रुपये किलो
हरी धनिया- 120 रुपये किलो
पिछले साल लोग लहसुन 50- 60 रुपये प्रति किलो भी नहीं खरीद रहे थे. इसलिए करीब 50 फीसदी किसानों ने लहसुन की खेती छोड़ दी. इस साल पिछले वर्ष की तुलना में पैदावार कम हुई, इसलिए इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. (UP Vegetable Price Update 9 September 2023)
ये भी पढ़ें- जुए में दो लाख हारने पर दांव जीतने वाले के सामने पति ने पेश की पत्नी, बोला-खुश कर देगी तो रकम माफ हो जाएगी