ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, प्‍याज करीब 70 में तो लहसुन की कीमत 200 रुपये के पार - सब्जिय़ों के दाम

प्याज के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. इसी तरह से अन्य सब्जिय़ों के दाम (vegetable price in up) भी आसमान को छू रहे हैं. लहुसन के दाम ने महंगाई को और बढ़ा दिया है. लहुसन का दाम 200 रुपये के पार हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 6:26 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 9:12 AM IST

लखनऊ : देश में प्याज की कीमतों में पिछले सप्ताह से जो उछाल आना शुरू हुआ था, वह इस सप्ताह भी जारी है. हालांकि त्योहारी सीजन में कोई भी सब्जी सस्ती नहीं है, लेकिन प्याज ने कुछ ज्यादा ही नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. देश के कई शहरों में प्याज की कीमतों ने 70-80 का आंकड़ा छू लिया है. माना जा रहा है कि दीपावली तक प्याज की कीमतें 100 का आंकड़ा भी छू लेंगी. इसी तरह लहसुन, परवल, शिमला मिर्च की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. प्याज की नई फसल दीपावली के बाद नवंबर के आखिरी सप्ताह में बाजार में आती हैं. ऐसे में दीपावली तक प्याज की कीमतों में उछाल जारी रहेगा. इसके साथ ही आम आदमी को अन्य सब्जियों को भी बढ़ी हुई कीमतों पर ही खरीदना होगा.

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार
त्योहारी सीजन में महंगाई की मार


पिछले हफ्ते के शुरुआत में थोक बाजार में प्याज की कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो और खुदरा बाजार में 15 से 20 रुपये प्रति किलो थीं, लेकिन, अचानक ही प्याज की कीमतें चार दिनों में ही दोगुनी हो गईं. ऐसा नहीं है कि प्याज की ही कीमतें बढ़ी हैं. लहसुन, लौकी, परवल, पत्ता गोभी और अदरक के भाव भी बढ़े हैं, लेकिन इन सब्जियों के दाम प्याज की तरह छलांग नहीं मारा है.


थोक भाव : आलू नया, 15 रुपये आलू पुराना, 12 रुपये किलो, प्याज 45 रुपये किलो, परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोरई- 30 रुपये किलो, करेला- 20 रुपये किलो, गाजर- 30 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, लहसुन- 120 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 20 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 40 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये किलो, नींबू- 40 रुपये किलो, धनिया- 40 रुपये किलो, खीरा- 25 रुपये किलो थोक भाव रहा.


फुटकर भाव : आलू नया 30 रुपये, आलू पुराना 20 रु किलो, प्याज 70 रुपये किलो, परवल- 80 रुपये किलो, शिमला- 70 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 60 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, लहसुन- 220 रुपये किलो, फूल गोभी- 40 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, लौकी- 30 रुपये किलो, कद्दू- 30 रुपये किलो, टमाटर- 40 रुपये किलो, घुइयां- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 150 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 80 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो फुटकर भाव रहा.

यह भी पढ़ें : Vegetable Price : त्योहारी सीजन में आंसू निकाल रहा प्याज, परवल भी हुआ महंगा, जानिए क्या हैं भाव

यह भी पढ़ें : UP Weather : आगरा मंडल का तापमान बढ़ा, जानिए सात दिनों तक कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

लखनऊ : देश में प्याज की कीमतों में पिछले सप्ताह से जो उछाल आना शुरू हुआ था, वह इस सप्ताह भी जारी है. हालांकि त्योहारी सीजन में कोई भी सब्जी सस्ती नहीं है, लेकिन प्याज ने कुछ ज्यादा ही नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. देश के कई शहरों में प्याज की कीमतों ने 70-80 का आंकड़ा छू लिया है. माना जा रहा है कि दीपावली तक प्याज की कीमतें 100 का आंकड़ा भी छू लेंगी. इसी तरह लहसुन, परवल, शिमला मिर्च की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. प्याज की नई फसल दीपावली के बाद नवंबर के आखिरी सप्ताह में बाजार में आती हैं. ऐसे में दीपावली तक प्याज की कीमतों में उछाल जारी रहेगा. इसके साथ ही आम आदमी को अन्य सब्जियों को भी बढ़ी हुई कीमतों पर ही खरीदना होगा.

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार
त्योहारी सीजन में महंगाई की मार


पिछले हफ्ते के शुरुआत में थोक बाजार में प्याज की कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो और खुदरा बाजार में 15 से 20 रुपये प्रति किलो थीं, लेकिन, अचानक ही प्याज की कीमतें चार दिनों में ही दोगुनी हो गईं. ऐसा नहीं है कि प्याज की ही कीमतें बढ़ी हैं. लहसुन, लौकी, परवल, पत्ता गोभी और अदरक के भाव भी बढ़े हैं, लेकिन इन सब्जियों के दाम प्याज की तरह छलांग नहीं मारा है.


थोक भाव : आलू नया, 15 रुपये आलू पुराना, 12 रुपये किलो, प्याज 45 रुपये किलो, परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोरई- 30 रुपये किलो, करेला- 20 रुपये किलो, गाजर- 30 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, लहसुन- 120 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 20 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 40 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये किलो, नींबू- 40 रुपये किलो, धनिया- 40 रुपये किलो, खीरा- 25 रुपये किलो थोक भाव रहा.


फुटकर भाव : आलू नया 30 रुपये, आलू पुराना 20 रु किलो, प्याज 70 रुपये किलो, परवल- 80 रुपये किलो, शिमला- 70 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 60 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, लहसुन- 220 रुपये किलो, फूल गोभी- 40 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, लौकी- 30 रुपये किलो, कद्दू- 30 रुपये किलो, टमाटर- 40 रुपये किलो, घुइयां- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 150 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 80 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो फुटकर भाव रहा.

यह भी पढ़ें : Vegetable Price : त्योहारी सीजन में आंसू निकाल रहा प्याज, परवल भी हुआ महंगा, जानिए क्या हैं भाव

यह भी पढ़ें : UP Weather : आगरा मंडल का तापमान बढ़ा, जानिए सात दिनों तक कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

Last Updated : Nov 3, 2023, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.