लखनऊ : प्रदेश की मंडियों में बीते तीन माह से लेकर सब्जियों के भाव सुनकर ग्राहकों के कान खड़े हो रहे थे. दामों में थोड़ी राहत मिली ही थी कि लौकी, कद्दू और तोरई के भाव ने तेजी पकड़ ली. लोगों का कहना है कि लौकी के भाव 30 रुपये किलो हुए तो तोरई भी 50-60 रुपये किलो में बिकने लगी. कद्दू 30 रुपये किलो के भाव बिका. शिमला मिर्च 80 रुपये किलो हो गई. फूल और पत्ता गोभी 20 से 25 रुपये किलो के भाव में शनिवार को बाजारों में बिकी. व्यापारी टमाटर महाराष्ट्र से मंगा रहे हैं. स्थानीय स्तर पर इन दिनों टमाटर की पैदावार नहीं हो रही है. थोक में टमाटर के 15 से 20 रुपये और फुटकर में 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है. हरी धनिया मंडी में नहीं आ रही है, जिसकी कीमत 200 रुपये किलो हो गई है. हरी मिर्च भी 70 रुपये किलो तक बिक रही है. अदरक व शिमला मिर्च के दाम में घटकर आधे हो गए हैं.
हरी सब्जियों की आवक होने से राहत मिल रही है. स्थानीय स्तर पर हरी सब्जियों की पैदावार भी शुरू हो गई है. सब्जी व्यापारी सोनीष कुमार ने बताया कि 'टमाटर के भाव में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. 20 किलो थोक में बिक रहा टमाटर फुटकर में 30 रुपये किलो तक बिक रहा है. तोरई बाजारों में 50 और लौकी 30 किलो के भाव में बिक रही है. बैंगन 40 रुपये किलो में बिक रहा है. लौकी, कद्दू, तोरई के दाम बीते दो दिनों में बढ़ गए हैं. आने वाले दिनों में अन्य सब्जियों की तरह इनके दाम भी कम हो जाएंगे.' सब्जी व्यापारी चौधरी आनंद स्वरूप ने बताया कि 'आने वाले समय में हरी सब्जियों की कीमतों में कमी आएगी. फसल की आवक शुरू हो गई है.'
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर भाव)
टमाटर - 30 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 40 रुपये किलो
गाजर - 40 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
नींबू - 70 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तोरई - 50 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 80 रुपये किलो
करेला - 50 रुपये किलो
हरी धनिया - 200 रुपये किलो
हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 100 रुपये किलो
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
प्याज - 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च - 80 रुपये