लखनऊ : आलू हो या बैगन, पालक, लौकी, तोरई हो या फिर परवल, टमाटर, प्याज, धनिया सभी सब्जियों के दाम को सुनकर आम आदमी के होश उड़े हुए हैं. अभी के दाम 40 रुपया प्रति किलो से ऊपर पहुंच चुके हैं. सब्जियों की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.
ग्राहकों ने कहा कि रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों के नाम बढ़ने से आम आदमी आर्थिक रूप से बुरी तरह से परेशान हो रहा है. सब्जियों के महंगे दाम का असर रसोई तक पहुंच गया. लोग अब गिनी चुनी सब्जियां खरीद कर काम चला रहे हैं. सब्जी विक्रेता राहुल कश्यप का कहना है कि 'सब्जियों के दाम ज्यादा होने से ग्राहकों की संख्या में पहले से कमी है, रोजाना सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहक भी कम ही आ रहे हैं और जो आ भी रहे हैं, वो भी बहुत सोच कर सब्जी खरीद रहे हैं. ऐसा सब्जियों के दाम बढ़ने से हो रहा है. केशव, रहीम, रेशमा, निगार बानो का कहना है कि सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कम सब्जी ही खरीद रहे हैं, घर के दूसरे खर्चे भी पूरे करने होते हैं.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 80 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.