लखनऊ : त्योहार आते ही उत्तर प्रदेश में हरी सब्जियों के भाव ने रसोई का बजट बिगाड़ना (vegetable price in up 20 october 2023) शुरू कर दिया है. आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगीं हैं. दाम में एक दम से उछाल आने से कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जियां खरीद पाना मुश्किल हो रहा है.
स्थानीय ग्राहकों का कहना है कि अक्टूबर महीने से त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है. त्योहार शुरू होते ही हरी सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. स्थिति यह है कि कुछ दिन पहले तक 20 रुपए प्रति पीस मिलने वाला फूल गोभी अब 30 से 35 रुपए हो गया है. प्याज 40, भिंडी 25 से 30 रुपए प्रति किलो, हरी धनिया 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि पहले आलू फिर टमाटर और अब धीरे-धीरे दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं. इसी तरह तरोई, पत्ता गोभी, लौकी, खीरा, पालक, कद्दू के दाम में जबरदस्त उछाल आया है. नवरात्रि और दीपावली के अवसर पर बढ़े सब्जियों के भाव ने आम आदमी की कमर तोड़नी शुरु कर दी है. सब्जी दुकानदार शादाब, रामू कुशवाहा, शानू का कहना है कि 'हाल में मंडियों में हरी सब्जियों का आना कम हुआ है, जिसकी वजह से भाव बढ़े हुए हैं, वहीं बढ़े हुए दाम ने आम आदमी को मुश्किल में डाल दिया है. लोगों का कहना है कि सब्जियों के बढे़ दामों ने मुश्किल में डाल दिया है कि क्या खरीदे और क्या न खरीदें?.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 80 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.