लखनऊ : त्योहार सीजन आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. आम आदमी पहले ही कमर (vegetable price in up lucknow update) तोड़ महंगाई से जूझ रहा था. लोगों का बजट पहले से ही बिगड़ा हुआ था, वहीं महंगाई के इस दौर में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं.
ग्राहकों का कहना है कि त्योहार का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. आम आदमी की रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ा हुआ था जिसमें अब और इज़ाफा हो गया है. सब्जी भी महंगी होने से लोग परेशान हो रहे हैं. बीते कुछ महीनों से खाद, तेल, मसाले, शक्कर आदि के दाम वैसे ही बढ़े हुए थे. त्योहार के करीब आते ही सब्जियों के दाम में तेजी ने रसोई घर के बजट को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. हरी सब्जियां 40 से 60 रुपया प्रति किलो बिक रही है. आलू के दाम की कीमत भी पहले से अधिक हो गई है. लहसुन, हरी मिर्च, धनिया, अदरक की कीमत लोगों की पहुंच से बाहर है. दुकानदार शुभम का कहना है कि 'सब्जियां थोक मंडी से ही महंगी मिल रही हैं तो सब्जी महंगी हो गई है.' मृदुला, अनुपमा, पंखुरी का कहना है कि 'अभी तक सभी सब्जियों में आलू के दाम लोगों के बजट में थे, लेकिन नवरात्रि आते ही आलू के दाम भी बढ़ गए हैं.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 60 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 15 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.