लखनऊ : मंहगाई की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए (Vegetable Price In UP) राहत भरी खबर है. लखनऊ की मंडियों में आवक बढ़ने से कई सब्जियों के बढ़ते दामों में गिरावट दर्ज की गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए सब्जी व्यापारी लाला यादव ने बताया कि 'पिछले एक महीने से जिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे, उनके दामों में अब 20 से 25 रुपए तक की गिरावट आई है. सब्जियों के दाम में गिरावट आने से कई सब्जियों की मांग पहले से जा ज्यादा हो गई. वहीं फुटकर सब्जी मंडी में खरीदारी करने वाली अनामिका, शोभा, रेखा का कहना है कि 'पहले जिन सब्जियों की कीमत सुनकर घर के बजट को देखते हुए उनको खरीद नहीं पाते थे आज उन सब्जियों के दाम कम हुए हैं.
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 40 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोरई- 30 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 30 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, लहसुन- 140 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 20 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, आलू- 15 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, लौकी- 10 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 120 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 230 रुपये किलो, खीरा-20 रुपये किलो.
फुटकर सब्जी के दाम : परवल- 60 रुपये किलो, शिमला- 60 से 80 रुपये किलो, तोरई- 60 रुपये किलो, करेला- 40 रुपये किलो, गाजर- 50 रुपये किलो, सेम- 30 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, फूल गोभी- 35 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 40 रुपये किलो, पालक- 35 रुपये किलो, आलू- 20 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, कद्दू- 25 रुपये किलो, टमाटर- 30 रुपये किलो, घुइयां- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 120 रुपये किलो, अदरक- 160 रुपये किलो, नीबू- 120 रुपये किलो, धनिया- 340 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो.