लखनऊ : राजधानी में इन दिनों हरी धनिया, हरी मिर्च, तोरई, भिंडी, घुइयां, पालक के दाम काफी बढ़े हुए हैं. लगातार बदलते सब्जी के दाम (Vegetable Price in UP) से लोग परेशान हैं. सब्जियां महंगी होने के कारण लोगों ने इनको खरीदना कम कर दिया है.
महंगाई डायन दिन पर दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ाती जा रही है. बात करते हैं खाने की थाली की. आम आदमी की खाने की थालियों से सब्जियों का स्वाद और तीखापन कम होता जा रहा है. इसकी वजह सब्जियों की महंगी कीमत है. हरी धनिया, हरी मिर्ची, तोरई, शिमला मिर्च, भिंडी, बैंगन, अदरक के भाव मे आए दिन उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. सब्जियों के भाव ज्यादा होने से आम आदमी और सब्जियों के बीच दूरी बढ़ती जा रही है. दुकानदार रघुबीर का कहना है कि 'रोज सब्जी मंडी से ताजी सब्जियां बेचने के लिए लाते हैं, लेकिन उम्मीद के अनुसार सब्जी खरीदने वाले कम आ रहे हैं. देर रात तक दुकान खोलने के बाद भी ग्राहक कम आ रहे हैं, वहीं खरीददार अलका, रागनी और शिवानी का कहना है कि 'सब्जियों के भाव कम नहीं हो रहे हैं, जरूरत से कम सब्ज़ी खरीद रहे हैं क्योंकि कमाई कम है.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 40 रुपये किलो, कटहल- 40 रुपये किलो, शिमला- 50 रुपये किलो, तोरई- 30 रुपये किलो, करेला- 40 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 30 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 25 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, आलू- 15 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, लौकी- 10 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 120 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 230 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.