लखनऊ : प्याज समेत हरी साब्जियों ने त्योहारी सीजन में आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. दूसरी तरफ सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाली धनिया के दाम कम होने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है. अब लोकल बाड़ियों से धनिया पत्ती की भरपूर आवक हो रही है. बीते हफ्ते पहले 100 रुपये थोक किलो भाव से बिक रही थी. यही धनिया बाजारों में पहुंचते ही दुकानदार 200 रुपये किलो में बेच रहे थे. इन दिनों धनिया मंडियों में 20 से 30 रुपये किलो और बाजारों में 50 से 60 रुपये के दाम से बिक रही है.
प्रदेश में प्री मानसून बारिश से खेतों में तैयार हो रही बहुत सी सब्जियों का काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद बाहर से सब्जियों की आवक कम हो गई. जिससे सब्जियों के दामों में तेजी आ गई. फिलहाल कुछ सब्जियों के दाम राहत देने वाले हैं. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया की खेती को हुआ था. जिससे धनिया पर महंगाई का रंग चढ़ गया था. फुटकर बाजार में धनिया दो सौ रुपये किलो तक बिक रही थी. कई अन्य सब्जियों के दामों में तेजी अभी बरकार है. बीते कई दिनों से प्याज के दाम बढ़े हुए हैं. परवल, मिर्च, शिमला मिर्च भी 80 रुपये में बिक रहा है. लहसुन 200 रुपये किलो के पार पहुंच गया है. हालांकि भिंडी, करेला, आलू, कद्दू, लौकी, तोरई, खीरा, पालक समेत कई सब्जियां 30 से 40 रुपये में बिक रही हैं
सब्जियों का थोक भाव : भिंडी-15 रुपये किलो, तरोई- 20 रुपये किलो, कद्दू-15 रुपये किलो, लौकी- 12 रुपये किलो, सेम-20 रुपये किलो, परवल- 40 रुपये किलो, करेला-15 रुपये किलो, धनिया-30 रुपये किलो, शिमला- 30 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो, कटहल- 50 रुपये किलो, बीन- 40 रुपये किलो, घुइयां- 12 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 रुपये किलो, अदरक-80 रुपये किलो, फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, पालक-15 रुपये किलो, गाजर-30 रुपये किलो, आलू -15 रुपये किलो, बैगन - 20 रुपये किलो, लहसुन- 120 रुपये किलो, प्याज 55 रुपये किलो, नीबू -40 रुपये किलो.
Vegetable Price : त्योहारी सीजन में आंसू निकाल रहा प्याज, परवल भी हुआ महंगा, जानिए क्या हैं भाव