ETV Bharat / state

UP Vegetable price : मंडी में तेजी से बढ़े सब्जियों के दाम, व्यापारी बता रहे यह वजह.. - लखनऊ की खबरें

स्थानीय व बाहर से सब्जी की पर्याप्त आवक न होने के कारण सब्जियों के दाम में भी वृद्धि देखी जा रही है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी की आवक जब तक नहीं बढ़ेगी, तब तक कीमत में कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं कि 29 जनवरी को मंडियों में सब्जियों के दाम क्या है.

etv bharat
सब्जी
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:48 AM IST

लखनऊः जिले में वैवाहिक सीजन होने से सब्जियों की मांग अधिक है और ठंड की वजह से मंडी में सब्जियां भी कम आ रही हैं. थोक और फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. हालत यह है कि लोगों को सब्जियों की खरीदारी के लिए मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं. लोगों को अच्छी आवक होने से सब्जियां किफायती दामों पर मिल जाती थी, लेकिन ठंड का दौर जबसे शुरू हुआ है और वैवाहिक सीजन के कारण बाजार में सब्जियों की मांग बढ़ी है तो दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

लोग पहले 50 से 100 रूपये के अंदर अपनी जरुरत अनुसार हरी और अन्य सब्जियों की खरीदी कर लेते थे. वहीं, अब उन्हें 150-200 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. इसके बाद भी न तो सब्जियां ताजी मिल पा रही हैं और न ही उनमें स्वाद मिल रहा है. कुछ दिनों पहले तक टमाटर, कद्दू व लौकी 10-20 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था. अब इसकी कीमत 20-40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम में भी 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्दि हो गई है. धीरे-धीरे नींबू के साथ ही टमाटर लहसुन सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों पर भी दाम बढ़ने लगे हैं.

मंडी की रेट लिस्ट
मटर 20 रुपये, करेला 40 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 30 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 40 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नींबू 50 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

बाजारों के फुटकर भाव
शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, आलू (नया) 12रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 50 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 30रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 30रुपये किलो, पत्तागोभी 20 रुपये किलो सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो और नींबू 70 रुपये किलो, मटर 30 रुपये, करेला 70 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो, खीरा 30 रुपये किलो, भिंडी 120 रुपये किलो, गाजर 20रुपये किलो.

पढ़ेंः जानिए अचानक क्यों बढ़ रहे तरोई और भिंडी के दाम, यह है हरी सब्जियों की नई रेट लिस्ट

लखनऊः जिले में वैवाहिक सीजन होने से सब्जियों की मांग अधिक है और ठंड की वजह से मंडी में सब्जियां भी कम आ रही हैं. थोक और फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. हालत यह है कि लोगों को सब्जियों की खरीदारी के लिए मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं. लोगों को अच्छी आवक होने से सब्जियां किफायती दामों पर मिल जाती थी, लेकिन ठंड का दौर जबसे शुरू हुआ है और वैवाहिक सीजन के कारण बाजार में सब्जियों की मांग बढ़ी है तो दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

लोग पहले 50 से 100 रूपये के अंदर अपनी जरुरत अनुसार हरी और अन्य सब्जियों की खरीदी कर लेते थे. वहीं, अब उन्हें 150-200 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. इसके बाद भी न तो सब्जियां ताजी मिल पा रही हैं और न ही उनमें स्वाद मिल रहा है. कुछ दिनों पहले तक टमाटर, कद्दू व लौकी 10-20 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था. अब इसकी कीमत 20-40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम में भी 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्दि हो गई है. धीरे-धीरे नींबू के साथ ही टमाटर लहसुन सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों पर भी दाम बढ़ने लगे हैं.

मंडी की रेट लिस्ट
मटर 20 रुपये, करेला 40 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 30 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 40 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नींबू 50 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

बाजारों के फुटकर भाव
शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, आलू (नया) 12रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 50 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 30रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 30रुपये किलो, पत्तागोभी 20 रुपये किलो सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो और नींबू 70 रुपये किलो, मटर 30 रुपये, करेला 70 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो, खीरा 30 रुपये किलो, भिंडी 120 रुपये किलो, गाजर 20रुपये किलो.

पढ़ेंः जानिए अचानक क्यों बढ़ रहे तरोई और भिंडी के दाम, यह है हरी सब्जियों की नई रेट लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.