ETV Bharat / state

सिकरौरा हत्याकांड के बाद माफिया ब्रजेश सिंह के नाम का बजने लगा था डंका, मासूमों की लाश देख कांप गए थे लोग - माफिया ब्रजेश सिंह बरी

वाराणसी सिकरौरा हत्याकांड (Varanasi Sikraura Hatyakand) में माफिया ब्रजेश सिंह बरी हो गए और चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इस हत्याकांड को ब्रजेश सिंह ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दिया था. इसमें चार बच्चों सहित सात लोगों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 7:10 PM IST

लखनऊ: 9 अप्रैल 1986 वाराणसी के सिकरौरा गांव के प्रधान रामचंद्र यादव के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में रामचंद्र, रामजन्म, सियाराम और चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई. बदमाश गोली मार कर साइकिल से फरार हो गए. कहा जाता है कि इस हत्याकांड को जेल से छूटे उस बेटे ने अंजाम दिया था, जिसके पिता की गांव के ही दबंगों ने हत्या कर दी थी. आगे चल कर यही बेटा उत्तर प्रदेश में बाहुबली, माफिया और विधायक के रूप में जाना गया.

20 नवंबर 2023 यानी कि सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 1986 को हुए सिकरौरा हत्याकांड में माफिया डॉन ब्रजेश सिंह को बरी और चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. इस हत्याकांड के मामले में मृतक रामचंद्र की पत्नी हीरादेवी ने ब्रजेश सिंह सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. कुछ ने कहा कि यह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर हुआ तो कुछ ने इसे एक बेटे का बाप की हत्या का बदला बताया गया. लेकिन, आखिर ऐसा क्या हुआ था कि बाप की मौत का बदला लेने में एक बेटा इतना क्रोधित था कि उसने चार मासूम बच्चों तक को नहीं छोड़ा.

पिता की हत्या से बौखला गया ब्रजेश सिंह

27 अगस्त 1984, वाराणसी के धौरहाहा गांव के रहने वाले रविंद्र नाथ सिंह की उन्हीं के गांव के कुछ दबंगों ने हत्या कर दी. हत्या का आरोप गांव के ही दबंग हरिहर सिंह पर लगा. रविंद्र नाथ सिंह की हत्या से उनका बेटा अरुण सिंह बौखला सा गया. उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने की प्रतिज्ञा ली और निकल पड़ा पिता के हत्यारों की तलाश में. 27 मई 1985 को उसने पिता की हत्या के मुख्य आरोपी हरिहर सिंह की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद अचानक पूर्वांचल में अरुण सिंह का नाम हर जुबान पर आने लगा था.

बदमाशों ने चार मासूम सहित 7 को उतार दिया था मौत के घाट

भले ही अरुण सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह ने अपने पिता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी हरिहर की हत्या कर दी थी. लेकिन, अभी भी उसका बदला पूरा नहीं हुआ था. लिहाजा वह पुलिस से छिप-छिपकर उन लोगों की तलाश करने लगा, जो उनके पिता की हत्याकांड में शामिल थे. 9 अप्रैल 1986 वाराणसी के सिकरौरा (वर्तमान में चंदौली) के ग्राम प्रधान रामचंद्र, उनके दो भाई रामजन्म, सियाराम और चार बच्चे टुनटुन, उमेश, प्रमोद और मदन की उन्हीं के घर में बदमाशों ने घुसकर सुबह तड़के हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद मानों पूर्वांचल कांप उठा. सभी की जुबान पर एक ही नाम गूंजने लगा ब्रजेश सिंह. अपने पिता की हत्या के गुनहगारों को मौत के घाट उतारने के बाद ब्रजेश सिंह ने छिपना बंद किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद तो मानों यूपी में सियासी गलियारों से लेकर जरायम की दुनिया तक में ब्रजेश सिंह के नाम की तूती बोलने लगी थी.

माफिया त्रिभुवन सिंह से लेकर दाऊद तक से बने रिश्ते

इसके बाद ब्रजेश सिंह की नई जिंदगी शुरू हो गई. जेल में बंद माफिया त्रिभुवन सिंह से उसकी मुलाकात हुई. दोनों ने पूर्वांचल में राज करने के लिए अपना गैंग शुरू किया. इसी दौरान पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी से ब्रजेश सिंह का छत्तीस का आंकड़ा हो गया. दोनों ही गैंग में आए दिन गैंगवार होने लगी. ब्रजेश सिंह को इसी दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साथ मिला. लेकिन, यह साथ अधिक दिनों तक नहीं चल सका.

ब्रजेश सिंह ने जेल से शुरू की राजनीति

वर्ष 2005 में कृष्णनाद राय की हत्या के बाद ब्रजेश सिंह यूपी छोड़कर फरार हो गए. इसी दौरान 2008 को उन्हें उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया गया. ब्रजेश सिंह ने वर्ष 2012 में चंदौली की सैयदराजा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा. लेकिन, बृजेश इस चुनाव में मनोज सिंह से हार गए. इसके बाद जेल से ही बृजेश सिंह ने 2016 में वाराणसी सीट से MLC का चुनाव लड़ा और जीते. वर्ष 2022 में 13 साल बाद बृजेश की जेल से जमानत पर रिहाई हुई. अभी फिलहाल उनकी पत्नी एमएलसी हैं.

यह भी पढ़ें: माफिया बृजेश सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 37 साल पुराने सात लोगों के मर्डर केस से बरी

यह भी पढ़ें: सिकरौरा हत्याकांड: नई बेंच के लिए चीफ जस्टिस को भेजा मामला, माफिया बृजेश सिंह हाईकोर्ट में हुए पेश

लखनऊ: 9 अप्रैल 1986 वाराणसी के सिकरौरा गांव के प्रधान रामचंद्र यादव के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में रामचंद्र, रामजन्म, सियाराम और चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई. बदमाश गोली मार कर साइकिल से फरार हो गए. कहा जाता है कि इस हत्याकांड को जेल से छूटे उस बेटे ने अंजाम दिया था, जिसके पिता की गांव के ही दबंगों ने हत्या कर दी थी. आगे चल कर यही बेटा उत्तर प्रदेश में बाहुबली, माफिया और विधायक के रूप में जाना गया.

20 नवंबर 2023 यानी कि सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 1986 को हुए सिकरौरा हत्याकांड में माफिया डॉन ब्रजेश सिंह को बरी और चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. इस हत्याकांड के मामले में मृतक रामचंद्र की पत्नी हीरादेवी ने ब्रजेश सिंह सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. कुछ ने कहा कि यह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर हुआ तो कुछ ने इसे एक बेटे का बाप की हत्या का बदला बताया गया. लेकिन, आखिर ऐसा क्या हुआ था कि बाप की मौत का बदला लेने में एक बेटा इतना क्रोधित था कि उसने चार मासूम बच्चों तक को नहीं छोड़ा.

पिता की हत्या से बौखला गया ब्रजेश सिंह

27 अगस्त 1984, वाराणसी के धौरहाहा गांव के रहने वाले रविंद्र नाथ सिंह की उन्हीं के गांव के कुछ दबंगों ने हत्या कर दी. हत्या का आरोप गांव के ही दबंग हरिहर सिंह पर लगा. रविंद्र नाथ सिंह की हत्या से उनका बेटा अरुण सिंह बौखला सा गया. उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने की प्रतिज्ञा ली और निकल पड़ा पिता के हत्यारों की तलाश में. 27 मई 1985 को उसने पिता की हत्या के मुख्य आरोपी हरिहर सिंह की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद अचानक पूर्वांचल में अरुण सिंह का नाम हर जुबान पर आने लगा था.

बदमाशों ने चार मासूम सहित 7 को उतार दिया था मौत के घाट

भले ही अरुण सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह ने अपने पिता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी हरिहर की हत्या कर दी थी. लेकिन, अभी भी उसका बदला पूरा नहीं हुआ था. लिहाजा वह पुलिस से छिप-छिपकर उन लोगों की तलाश करने लगा, जो उनके पिता की हत्याकांड में शामिल थे. 9 अप्रैल 1986 वाराणसी के सिकरौरा (वर्तमान में चंदौली) के ग्राम प्रधान रामचंद्र, उनके दो भाई रामजन्म, सियाराम और चार बच्चे टुनटुन, उमेश, प्रमोद और मदन की उन्हीं के घर में बदमाशों ने घुसकर सुबह तड़के हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद मानों पूर्वांचल कांप उठा. सभी की जुबान पर एक ही नाम गूंजने लगा ब्रजेश सिंह. अपने पिता की हत्या के गुनहगारों को मौत के घाट उतारने के बाद ब्रजेश सिंह ने छिपना बंद किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद तो मानों यूपी में सियासी गलियारों से लेकर जरायम की दुनिया तक में ब्रजेश सिंह के नाम की तूती बोलने लगी थी.

माफिया त्रिभुवन सिंह से लेकर दाऊद तक से बने रिश्ते

इसके बाद ब्रजेश सिंह की नई जिंदगी शुरू हो गई. जेल में बंद माफिया त्रिभुवन सिंह से उसकी मुलाकात हुई. दोनों ने पूर्वांचल में राज करने के लिए अपना गैंग शुरू किया. इसी दौरान पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी से ब्रजेश सिंह का छत्तीस का आंकड़ा हो गया. दोनों ही गैंग में आए दिन गैंगवार होने लगी. ब्रजेश सिंह को इसी दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साथ मिला. लेकिन, यह साथ अधिक दिनों तक नहीं चल सका.

ब्रजेश सिंह ने जेल से शुरू की राजनीति

वर्ष 2005 में कृष्णनाद राय की हत्या के बाद ब्रजेश सिंह यूपी छोड़कर फरार हो गए. इसी दौरान 2008 को उन्हें उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया गया. ब्रजेश सिंह ने वर्ष 2012 में चंदौली की सैयदराजा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा. लेकिन, बृजेश इस चुनाव में मनोज सिंह से हार गए. इसके बाद जेल से ही बृजेश सिंह ने 2016 में वाराणसी सीट से MLC का चुनाव लड़ा और जीते. वर्ष 2022 में 13 साल बाद बृजेश की जेल से जमानत पर रिहाई हुई. अभी फिलहाल उनकी पत्नी एमएलसी हैं.

यह भी पढ़ें: माफिया बृजेश सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 37 साल पुराने सात लोगों के मर्डर केस से बरी

यह भी पढ़ें: सिकरौरा हत्याकांड: नई बेंच के लिए चीफ जस्टिस को भेजा मामला, माफिया बृजेश सिंह हाईकोर्ट में हुए पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.