लखनऊ: वंदे भारत एक्सप्रेस का सात जुलाई से पीएम नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाते ही संचालन शुरू हो जाएगा. इससे पहले गुरुवार को रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का किराया जारी कर दिया है. लखनऊ से गोरखपुर का एसी चेयरकार का किराया 1005 रुपए होगा जबकि 410 सीटों का सामान्य आरक्षण होगा. एक्जीक्यूटिव क्लास का गोरखपुर का किराया 1775 रुपए होगा जबकि इसकी 35 सीटों का रिजर्वेशन होगा.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से अयोध्या का एसी चेयर कार का किराया 725 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1210 रुपए होगा. एसी चेयर कार में कैटरिंग 257 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 279 रुपए होगा. गुरुवार सुबह से वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग भी शुरू हो गई. कुछ यात्रियों ने कल की बुकिंग कराई है तो नौ जुलाई और 11 जुलाई की भी बुकिंग हो गई है, क्योंकि कल के बाद शनिवार पड़ेगा इसलिए शनिवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा. लिहाजा, रविवार से यात्री ट्रेन से सफर कर सकेंगे.
अयोध्या होकर गोरखपुर जाने वाली यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का लखनऊ से अयोध्या का एसी थर्ड का किराया 505 रुपए है. इस ट्रेन को अयोध्या तक 3.10 घंटे लगते हैं, वहीं इसी ट्रेन का वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट का गोरखपुर तक किराया 560 रुपए है. लखनऊ से अयोध्या की दूरी फरक्का एक्सप्रेस से 2.40 घंटे और कोटा पटना एक्सप्रेस 2.46 घंटे में तय होती है. इसी तरह इंटरसिटी ट्रेन की चेयर कार का लखनऊ से गोरखपुर का किराया 475 रुपए है. बस्ती का एसी चेयर कार का किराया 405 रुपए है. इसी तरह लखनऊ से अयोध्या तक कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस का एसी थर्ड का किराया 555 रुपए है.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी और गोरखपुर में पीएम मोदी का दौरा कल, तैयारियां देखने पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम