लखनऊ: पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों को नि:शुल्क परामर्श और सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. कमिश्नर ने इस परियोजना का रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को शुभारम्भ किया. वामा सारथी की अध्यक्ष वाणी अवस्थी पत्नी पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन परिसर स्थित संगोष्ठी सदन में वामा सारथी परियोजना हेल्थ कार्ड का विमोचन किया गया.
पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों को नि:शुल्क परामर्श एवं रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए लखनऊ के प्रसिद्ध अस्पतालों के डॉक्टरों से सम्पर्क स्थापित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया. यहां पुलिस जवानों एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क परामर्श एवं चिकित्सा सुविधा से संबंधित हेल्थ कार्ड वितरित किए गए. इस कार्ड से पुलिस जवान एवं उनके परिजन अस्पताल में उपचार करा सकते हैं.
इस संबंध में कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर का कहना है कि इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से पुलिस जवान एवं उनके परिजन अस्पताल में उपचार करा सकते हैं. कमिश्नर ने कहा कि परियोजना का संचालन सिद्धार्थ कुमार करेंगे.