लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन सरकार वैक्सीनेशन को लेकर सतर्क है. इसी क्रम में यूपी में वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने नया लक्ष्य तय किया है. यूपी में अब हर रोज 12 से 13 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. वहीं मंगलवार यानी आज शाम तक साढ़े बारह लाख को टीका लगाया.
राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज़ लगाना शुरू किया गया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज़ लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया, मगर केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं. वहीं 3 अगस्त को प्रदेश भर में मेगा कैम्प लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर लोगों का टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. ऐसे में एक दिन में सर्वाधिक 29 लाख टीका लगाने का रिकॉर्ड बना.
वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसके बाद 27 अगस्त को प्रदेश भर में 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसके लिए प्रदेश भर में 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इस 'बिग वैक्सीनेशन डे' में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 30 लाख 686 डोज़ लगाने का रिकॉर्ड बना. ऐसे में अगस्त माह में दो करोड़ डोज़ लगाने का टारगेट पूरा हो गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, सितम्बर में हर दिन 12 से 13 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा.
सात हजार से अधिक बने केंद्र
प्रदेश में मंगलवार को 7 हजार 259 बूथ बनाए गए. इसमें 7,129 सरकरी व 121 प्राइवेट बूथ रहे. इन पर साढ़े 12 लाख से ज्यादा को टीका लगाया गया. अब तक कुल 7 करोड़ 27 लाख 71 हजार 393 से अधिक लोगों को डोज लगाई गई.
डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण एशिया और अफ्रीका में नकली कोविशील्ड आपूर्ति होने का एलान किया है. इसकी निर्माता द्वारा कराई गई जांच में हुआ. ऐसे में यूपी सरकार ने राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अलर्ट जारी किया है.एनएचएम निदेशक अपर्णा यू ने सभी जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी किया है. इसमें डब्ल्यूएचओ द्वारा कोविशील्ड को लेकर किए गए आगाह का भी जिक्र किया है. ऐसे में अफसरों से राज्य में वैक्सीनेशन पर खास नजर रखने की हिदायत दी है. साथ ही प्राइवेट केंद्रों पर कोविशील्ड लगाए जा रहे हैं, टीके की मॉनिटरिंग के निर्देश दिये हैं. यूपी में मंगलवार को 121 निजी केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया.