लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए हैं. 217 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक उत्तर प्रदेश में 8704 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जहां एक ओर कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज की जा रही है. यूपी में संक्रमण का रिकवरी रेट 98% है. वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस को समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार मार्च से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा, जिसमें 50 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
पहले व दूसरे चरण का वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. बताते चलें कि पहले व दूसरे चरण का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रथम चरण के तहत जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है तो वहीं दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है. अब स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी. वहीं वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. आगामी 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.