लखनऊ : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों का प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली स्थित सिंघु बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आए किसान सड़क पर ही डटे हुए हैं. लखनऊ के घंटाघर पर CAA, NRC के खिलाफ आयोजित धरने का चेहरा रही उज़्मा परवीन सोमवार देर रात सिंघु बॉर्डर पहुंची. किसानों को अपना समर्थन देते हुए उज्मा परवीन किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं.
आंदोलन पर डटे किसानों का समर्थन
कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर लम्बे समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली के गाज़ियाबाद बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर कई राज्यों के किसान सड़क पर ही डटे हुए हैं. कृषि कानून के खिलाफ ठंड में सड़क पर ही दिन-रात गुजार रहे किसानों को कई पार्टियों के साथ फिल्मी जगत, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अलग-अलग वर्ग के लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है. सोमवार देर रात राजधानी लखनऊ की उज़्मा परवीन भी किसानों के बीच पहुंची और अपना समर्थन जताया. उज़्मा परवीन पिछले साल लखनऊ के घंटाघर पर होने वाले CAA, NRC धरने का मुख्य चेहरा रही हैं.
किसानों ने बुलाया है भारत बंद
कृषि कानून के खिलाफ पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. सुबह 11 बजे लेकर दोपहर 3 बजे तक बंद बुलाया गया है. किसान लगातार अपने विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार पर दबाव बनाकर तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.