लखनऊ: यूपी में मॉनसून सक्रिय होने के बाद पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी चलने की आशंका जताई है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं शनिवार को बारिश की राह देख रहे किसानों का इंतजार खत्म होता नजर आया. प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. राजधानी लखनऊ के सीमावर्ती जिलों में भी जोरदार बारिश देखने को मिली. राजधानी में सुबह से ही बादल छाए रहे, लेकिन कुछ जगहों पर बहुत ही हल्की बारिश हुई.
दिनभर बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक था. जबकि, न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान 29 .1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री से अधिक है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज रविवार राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश कहीं हल्की कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं यह बारिश 21 जुलाई तक जारी रहेगी.
मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, प्रयागराज, वाराणसी, शाहजहांपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर मे भारी बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें-साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 जुलाई) : इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
मुरादाबाद, संभल, रामपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, सुलतानपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर व आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, गोंडा, बहराइच, सोनभद्र, गाजीपुर, आगरा, सुलतानपुर, फैजाबाद जिलों में शनिवार को जमकर बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. यह बारिश 24 जुलाई तक जारी रहेगी. कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी आने की भी संभावना है.
UP Weather Forecast : प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी - लखनऊ मौसम जानकारी
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है जिसके चलते प्रदेशवासियों को राहत मिलना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश व आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ: यूपी में मॉनसून सक्रिय होने के बाद पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी चलने की आशंका जताई है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं शनिवार को बारिश की राह देख रहे किसानों का इंतजार खत्म होता नजर आया. प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. राजधानी लखनऊ के सीमावर्ती जिलों में भी जोरदार बारिश देखने को मिली. राजधानी में सुबह से ही बादल छाए रहे, लेकिन कुछ जगहों पर बहुत ही हल्की बारिश हुई.
दिनभर बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक था. जबकि, न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान 29 .1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री से अधिक है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज रविवार राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश कहीं हल्की कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं यह बारिश 21 जुलाई तक जारी रहेगी.
मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, प्रयागराज, वाराणसी, शाहजहांपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर मे भारी बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें-साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 जुलाई) : इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
मुरादाबाद, संभल, रामपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, सुलतानपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर व आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, गोंडा, बहराइच, सोनभद्र, गाजीपुर, आगरा, सुलतानपुर, फैजाबाद जिलों में शनिवार को जमकर बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. यह बारिश 24 जुलाई तक जारी रहेगी. कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी आने की भी संभावना है.