- सुप्रीम कोर्ट से एम्स गोरखपुर के छात्रों को मिली राहत, दे सकेंगे परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने एम्स गोरखपुर को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के 11 छात्रों की कम उपस्थिति के बाद भी परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि भविष्य में एक मिसाल के तौर पर यह फैसला नहीं लिया जाना चाहिए. - स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश के पास है 'अपराधियों का अखाड़ा'
बदायूं शहर के इस्लामी इंटर कॉलेज मैदान में मंगलवार को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों का अखाड़ा चलाते हैं. - महाराजा सुहेलदेव स्मारक का CM ने किया भूमिपूजन
बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार 11वीं शताब्दी में बहराइच-श्रावस्ती रियासत के सम्राट रहे सुहेलदेव की 1012वीं जयंती मना रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल जुड़कर महाराजा सुहेलदेव स्मारक की आधारशिला रखी. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने स्मारक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और महाराज सुहेलदेव की जयंती पर बधाई दी. - चंद पूंजीपतियों के लिए है कृषि कानून, किसानों पर थोपा जा रहाः जयंत चौधरी
मथुरा में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह तीनों कानून चंद पूंजीपतियों के लिए लेकर आई है. जबरन किसानों पर थोपा जा रहा है. - अभ्युदय कोचिंगः इंजीनियरिंग, मेडिकल से ज्यादा IAS बनने की चाह
प्रदेश के युवाओं को DM और IPS की वर्दी खूब भा रही है. इनमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीडीएस से ज्यादा आईएएस, पीसीएस का क्रेज है. वह अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से प्रदेश में टॉप पोजीशन पर बैठे आईएएस पीसीएस, आईपीएस जैसे अधिकारियों के अनुभवों से सीखकर सफलता तक का सफर तय करना चाहते हैं. - चुनाव लड़ने के लिए रिश्तेदार के यहां की लूट, 5 गिरफ्तार
मुरादाबाद पुलिस ने डॉक्टर के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के रिश्तेदार ने प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. - सीधी बस हादसे में 45 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान
मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 45 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में मात्र 32 लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन ओवरलोडिंग करते हुए बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. - कमिश्नर रंजन कुमार ने ली 'अभ्युदय' की पहली क्लास, छात्रों को दिए सफलता के मंत्र
लखनऊ में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना अभ्युदय की पहली क्लास कमिश्नर रंजन कुमार ने ली. छात्रों से खचाखच भरे लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में कमिश्नर रंजन कुमार ने न केवल छात्रों से संवाद किया, बल्कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने के टिप्स भी दिए. - ...तो ठंडे बस्ते में ही रहेगा योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार!
गुजरात कैडर के आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा जब वीआरएस लेकर भाजपा की तरफ से विधान परिषद सदस्य बने तो लगा कि योगी सरकार का जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा और शर्मा को सरकार में बड़े पद से नवाजा जाएगा. हालांकि अभी तक योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सका है. वहीं 18 तारीख से बजट सत्र शुरू होने वाला है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार टलता हुआ दिखाई दे रहा है. - वैष्णव बैठकः बसंत पंचमी पर यमुना में आस्था की डुबकी
मथुरा में यमुना नदी के किनारे कुंभ से पहले वैष्णव बैठक प्रारंभ होने के साथ ही दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी के पर्व पर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालु और साधु-संतों के लिए जिला प्रशासन ने तीन कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - top ten news at 9 pm
सुप्रीम कोर्ट से एम्स गोरखपुर के छात्रों को मिली राहत...स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश के पास है 'अपराधियों का अखाड़ा'...महाराजा सुहेलदेव स्मारक का CM ने किया भूमिपूजन.
टॉप टेन
- सुप्रीम कोर्ट से एम्स गोरखपुर के छात्रों को मिली राहत, दे सकेंगे परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने एम्स गोरखपुर को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के 11 छात्रों की कम उपस्थिति के बाद भी परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि भविष्य में एक मिसाल के तौर पर यह फैसला नहीं लिया जाना चाहिए. - स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश के पास है 'अपराधियों का अखाड़ा'
बदायूं शहर के इस्लामी इंटर कॉलेज मैदान में मंगलवार को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों का अखाड़ा चलाते हैं. - महाराजा सुहेलदेव स्मारक का CM ने किया भूमिपूजन
बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार 11वीं शताब्दी में बहराइच-श्रावस्ती रियासत के सम्राट रहे सुहेलदेव की 1012वीं जयंती मना रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल जुड़कर महाराजा सुहेलदेव स्मारक की आधारशिला रखी. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने स्मारक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और महाराज सुहेलदेव की जयंती पर बधाई दी. - चंद पूंजीपतियों के लिए है कृषि कानून, किसानों पर थोपा जा रहाः जयंत चौधरी
मथुरा में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान जयंत चौधरी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह तीनों कानून चंद पूंजीपतियों के लिए लेकर आई है. जबरन किसानों पर थोपा जा रहा है. - अभ्युदय कोचिंगः इंजीनियरिंग, मेडिकल से ज्यादा IAS बनने की चाह
प्रदेश के युवाओं को DM और IPS की वर्दी खूब भा रही है. इनमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीडीएस से ज्यादा आईएएस, पीसीएस का क्रेज है. वह अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से प्रदेश में टॉप पोजीशन पर बैठे आईएएस पीसीएस, आईपीएस जैसे अधिकारियों के अनुभवों से सीखकर सफलता तक का सफर तय करना चाहते हैं. - चुनाव लड़ने के लिए रिश्तेदार के यहां की लूट, 5 गिरफ्तार
मुरादाबाद पुलिस ने डॉक्टर के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के रिश्तेदार ने प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. - सीधी बस हादसे में 45 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान
मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 45 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में मात्र 32 लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन ओवरलोडिंग करते हुए बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. - कमिश्नर रंजन कुमार ने ली 'अभ्युदय' की पहली क्लास, छात्रों को दिए सफलता के मंत्र
लखनऊ में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना अभ्युदय की पहली क्लास कमिश्नर रंजन कुमार ने ली. छात्रों से खचाखच भरे लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में कमिश्नर रंजन कुमार ने न केवल छात्रों से संवाद किया, बल्कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने के टिप्स भी दिए. - ...तो ठंडे बस्ते में ही रहेगा योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार!
गुजरात कैडर के आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा जब वीआरएस लेकर भाजपा की तरफ से विधान परिषद सदस्य बने तो लगा कि योगी सरकार का जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा और शर्मा को सरकार में बड़े पद से नवाजा जाएगा. हालांकि अभी तक योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सका है. वहीं 18 तारीख से बजट सत्र शुरू होने वाला है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार टलता हुआ दिखाई दे रहा है. - वैष्णव बैठकः बसंत पंचमी पर यमुना में आस्था की डुबकी
मथुरा में यमुना नदी के किनारे कुंभ से पहले वैष्णव बैठक प्रारंभ होने के साथ ही दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी के पर्व पर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालु और साधु-संतों के लिए जिला प्रशासन ने तीन कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया है.