ETV Bharat / state

पढ़ें... उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें - भारत चीन विवाद

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,124 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं...यूपी में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा NSA...भारत ने एलएसी में कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें कीं तैनात...नेशनल हॉकी खिलाड़ी गुरुशरण ने की खुदकुशी...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

lucknow latest news
उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:58 PM IST

  • UP कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5124 संक्रमित

प्रदेश में कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है. सोमवार को 1 लाख 21 हजार 253 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 47,96,488 सैंपल की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,124 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल प्रदेश में 49,575 कोरोना के ऐक्टिव मामले हैं.

  • यूपी में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा NSA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां टीम-11 की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की है.

  • मायवाती बोलीं- यूपी में अपराध चरम पर, अपराधियों में नहीं कानून का डर

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि खासकर उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी यहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो यूपी में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी आए दिन हत्या, जुर्म और ज्यादती के शिकार हो रहे हैं. प्रदेश की यह स्थिति बहुत ही दुखद है. बलिया में पत्रकार की हुई हत्या इसका ताजा उदाहरण है.

  • भारत ने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें कीं तैनात

चीनी गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सेना एलएसी के सीमावर्ती इलाकों में कंधे से फायर करने वाली घातक मिसाइलों से लैस जवानों को तैनात किया है. इन मिसाइलों से एयर स्पेस का उल्लंघन करने वाले दुश्मन के किसी भी विमान को आसानी से ढेर किया जा सकता है.

  • लखनऊः प्रशिक्षण के बाद 15 नए आईपीएस अधिकारियों को मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 बैच के प्रशिक्षण प्राप्त 15 आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दे दी है. सभी को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनाति किया गया है.

  • रायबरेली से बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने रोका

बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर सरकार को घेरा है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी बलिया जाने की फिराक में थे, लेकिन रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा के नजदीक सलोन के टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनको रोका है. फिलहाल उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

  • साक्षी मिश्रा ने अखिलेश यादव से मिलने का मांगा वक्त, राजनीति में एंट्री की जताई इच्छा

बरेली जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा अब राजनीति में कदम रखना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काम से प्रभावित होकर उनसे मिलने का समय मांगा है. साक्षी मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस तरह से आपने शासन काल में उत्तर प्रदेश का विकास किया, ऐसा विकास किसी भी सरकार में नहीं हुआ है.

  • बिजनौर: तीन बच्चों के साथ नहर में कूदी महिला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से हुए विवाद के बाद एक महिला ने तीन बच्चों को साथ लेकर गांव के पास नहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को नहर से निकाल लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

  • पाक हैकर्स ने गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी की वेबसाइट को किया हैक

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट kishanreddy.com को पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा निशाना बनाया गया है. हैकर्स ने इस वेबसाइट को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हैक कर लिया था. इसके बाद वेबसाइट पर फ्री कश्मीर व पाकिस्तान से संबंधित संदेश भी डाले गए थे और भारत सरकार को चेतावनी भी दी गई थी.

  • झारखंड : नेशनल हॉकी खिलाड़ी गुरुशरण ने की खुदकुशी

पंजाब के रहने वाले नेशनल हॉकी खिलाड़ी और एजी ऑफिस के अकाउंटेंट गुरुशरण सिंह ने रांची स्थित अपने ही सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक पूछताछ में किसी भी तरह का विवाद या डिप्रेशन की बात सामने नहीं आई है.

  • UP कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5124 संक्रमित

प्रदेश में कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है. सोमवार को 1 लाख 21 हजार 253 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 47,96,488 सैंपल की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,124 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल प्रदेश में 49,575 कोरोना के ऐक्टिव मामले हैं.

  • यूपी में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा NSA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां टीम-11 की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की है.

  • मायवाती बोलीं- यूपी में अपराध चरम पर, अपराधियों में नहीं कानून का डर

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि खासकर उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी यहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो यूपी में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी आए दिन हत्या, जुर्म और ज्यादती के शिकार हो रहे हैं. प्रदेश की यह स्थिति बहुत ही दुखद है. बलिया में पत्रकार की हुई हत्या इसका ताजा उदाहरण है.

  • भारत ने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें कीं तैनात

चीनी गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सेना एलएसी के सीमावर्ती इलाकों में कंधे से फायर करने वाली घातक मिसाइलों से लैस जवानों को तैनात किया है. इन मिसाइलों से एयर स्पेस का उल्लंघन करने वाले दुश्मन के किसी भी विमान को आसानी से ढेर किया जा सकता है.

  • लखनऊः प्रशिक्षण के बाद 15 नए आईपीएस अधिकारियों को मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 बैच के प्रशिक्षण प्राप्त 15 आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दे दी है. सभी को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनाति किया गया है.

  • रायबरेली से बलिया जा रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने रोका

बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर सरकार को घेरा है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी बलिया जाने की फिराक में थे, लेकिन रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा के नजदीक सलोन के टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनको रोका है. फिलहाल उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

  • साक्षी मिश्रा ने अखिलेश यादव से मिलने का मांगा वक्त, राजनीति में एंट्री की जताई इच्छा

बरेली जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा अब राजनीति में कदम रखना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काम से प्रभावित होकर उनसे मिलने का समय मांगा है. साक्षी मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस तरह से आपने शासन काल में उत्तर प्रदेश का विकास किया, ऐसा विकास किसी भी सरकार में नहीं हुआ है.

  • बिजनौर: तीन बच्चों के साथ नहर में कूदी महिला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से हुए विवाद के बाद एक महिला ने तीन बच्चों को साथ लेकर गांव के पास नहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को नहर से निकाल लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

  • पाक हैकर्स ने गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी की वेबसाइट को किया हैक

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट kishanreddy.com को पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा निशाना बनाया गया है. हैकर्स ने इस वेबसाइट को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हैक कर लिया था. इसके बाद वेबसाइट पर फ्री कश्मीर व पाकिस्तान से संबंधित संदेश भी डाले गए थे और भारत सरकार को चेतावनी भी दी गई थी.

  • झारखंड : नेशनल हॉकी खिलाड़ी गुरुशरण ने की खुदकुशी

पंजाब के रहने वाले नेशनल हॉकी खिलाड़ी और एजी ऑफिस के अकाउंटेंट गुरुशरण सिंह ने रांची स्थित अपने ही सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक पूछताछ में किसी भी तरह का विवाद या डिप्रेशन की बात सामने नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.