ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी टॉप टेन न्यूज

UP Election 2022: भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की...यूपी चुनाव : अमित शाह ने संभाला प्रचार का जिम्मा...अपनों को ही सपा पर भरोसा नहीं, मुलायम सिंह ही परिवार के लोगों को बीजेपी में करा रहे शामिल : संगीत सोम...बॉलीवुड अभिनेत्री Priyanka Chopra बनीं मां...पढ़िए देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें.

देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:03 AM IST

UP Election 2022: भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण को भी प्रत्याशी बनाया है.

यूपी चुनाव : अमित शाह ने संभाला प्रचार का जिम्मा, घर-घर जाकर करेंगे प्रचार

उत्तर प्रदेश चुनाव में अब गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो रही है. वह शनिवार से कैराना में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी जोश है. उनका कहना है कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. शाह अपने इस दौरे पर शामली और बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

आंधी बनेगी विरोध की बयार, सपा और भाजपा दोनों होंगे दो-चार...

कांग्रेस ने शुक्रवार को युवाओं के लिए घोषणा पत्र में आठ वादे किए. दूसरी ओर आगरा और बरेली के दौरे पर निकले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आगरा में विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद उनका बरेली दौरा निरस्त कर दिया गया. भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव आज सपा संस्थापक व अपने श्वसुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने पहुंची. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद में अपना घोषणा पत्र जारी किया. चलिए जानते हैं शुक्रवार के पूरे घटनाक्रम के बारे में.

अपनों को ही सपा पर भरोसा नहीं, मुलायम सिंह ही परिवार के लोगों को बीजेपी में करा रहे शामिल : संगीत सोम

सरधना से विधायक संगीत सोम ने इसी सीट से शुक्रवार को नामांकन किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि खुद मुलायम सिंह यादव ही परिवार के लोगों को भाजपा में भेज रहे हैं. उन्हें मालूम है कि बीजेपी ही जीत कर आएगी.

बॉलीवुड अभिनेत्री Priyanka Chopra बनीं मां, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म

प्रियंका चोपड़ा ने ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में अपना सिक्का जमाया बल्कि हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया है. उन्होंने साल 2018 में अमेरिकी गायक निक जोनास से शादी की थी.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में चार आरोपी तय, तीन को एसआईटी की क्लीन चिट...

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में 1300 पन्नो की चार्जशीट दाखिल की है. केस में चार आरोपी बनाए गए हैं जबकि एसआईटी ने साक्ष्य के अभाव में तीन लोगों को क्लीन चिट दे दी है.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से दी पटखनी, सीरीज पर जमाया कब्जा

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से दी पटखनी. मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

पंजाब में 'सूटकेस' सरकार, अवैध खनन में शामिल विधायकों की जानकारी सोनिया को दी थी : कैप्टन

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के रिश्तेदारों पर ईडी की छापेमारी भी चुनावी हमले का विषय बन चुका है. आप ने इस मुद्दे पर सीएम चन्नी पर ही सवाल उठा दिए हैं. अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे मामले में सनसनीखेज दावा किया है. उनका दावा है कि उन्होंने कांग्रेस विधायकों के अवैध खनन में शामिल होने का मामला सोनिया गांधी को बताया था. कैप्टन ने चन्नी सरकार को 'सूटकेस दी सरकार' बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

कथक सम्राट पद्मविभूषण पं. बिरजू महाराज की अस्थियां गोमती में प्रवाहित

कथक सम्राट पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज ने रविवार रात दिल्ली में आखिरी सांस ली. शुक्रवार को उनकी अस्थियां परिजनों ने गोमती में प्रवाहित की.

हाईकोर्ट ने हत्या के मामले को दिया मानव वध करार, उम्रकैद की सजा को 9 साल की कैद में किया तब्दील

कोर्ट ने कहा कि अभियुक्त ने दी गई सजा से अधिक 11 साल 7 माह की कैद भुगत ली है. इसलिए उसे तत्काल रिहा किया जाए. यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति राजीव मिश्र की खंडपीठ ने दादरी के जानू उर्फ जान मोहम्मद की सजा के खिलाफ अपील को स्वीकार करते हुए दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.