- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा कोर्ट में पेश, बोले मेरी हत्या कराने की साजिश
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को बुधवार को सीजेएम कोर्ट मिर्जापुर में पेश किया गया. विंध्याचल के तीर्थपुरोहित अवनीश मिश्रा ने बाहुबली विधायक पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. इसी मामले में विधायक की पेशी हुई है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. - बिकरू कांड: आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
कानपुर के बिकरू कांड की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित एसआईटी ने की है. एसआईटी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में शामिल 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है. इस पूरे मामले में एक-एक अधिकारी की कार्यशैली से लेकर उनके कामकाज तक की निगरानी करते हुए नियुक्ति विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. - मेरठ में विस्फोट से चार मकानों की छतें उड़ीं, 3 की मौत
मेरठ के थाना फलावदा इलाके के गांव रसूलपुर तिगरी में तेज आवाज के साथ एक घर में धमाका हो गया. धमाके में चार मकानों की छतें उड़ गईं तो दीवारों की ईंटे ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. - बुलंदशहर रेप कांड: 5 नामजद आरोपी गिरफ्तार, अधिकारियों ने गांव में डाला डेरा
बुलंदशहर रेप कांड में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. बुधवार को जिले के डीएम और एसएसपी पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. डीएम और एसएसपी ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है. - गोपाष्टमी के मौके पर प्रदेश भर के गौ-आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम कराएगी योगी सरकार
22 नवम्बर को गोपाष्टमी मनाई जाएगी. इस संदर्भ में यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश के प्रत्येक गौ आश्रय स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सरकार की तरफ से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, सांसद और अधिकारी मौजूद रहेंगे. - बाल यौन शोषण के आरोपी जेई को बांदा कोर्ट में किया पेश
बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर को बांदा कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. - इस शहर में हुई यूपी की सबसे बड़ी जमीन रजिस्ट्री, टूटे रिकार्ड
अमेठी में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने ही ग्रुप की कंपनी आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से 833.04 एकड़ भूमि का लीज परिवर्तन कराया है. इसके लिए कंपनी ने 1,41,59,51,408 रुपये बतौर स्टांप शुल्क और 20,22,78,940 रुपये बतौर रजिस्ट्री फीस जमा किया है. - वसीम रिजवी सहित तीन के खिलाफ बिजनौर में मुकदमा दर्ज
बिजनौर में जोगीरम्पुरी दरगाह के पूर्व प्रशासक ने शिया वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस प्रकरण के बारे में कुछ पता चल पाएगा. - जानें, कितना कारगर है भाजपा का 'मिशन प. बंगाल'
भारतीय जनता पार्टी ने प. बंगाल में जीत हासिल करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. 11 नेताओं की एक खास टीम बनाई गई है, जो पार्टी की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखेगी. हरेक बूथ के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. भाजपा मुख्य रूप से एंटी इनकंबेंसी, ममता सरकार की तुष्टीकरण और बागी फैक्टर पर निर्भर है. क्या पार्टी को सफलता हासिल होगी. क्या राज्य के बाहर से आए हुए नेता जमीनी स्तर पर बदलाव ला सकेंगे. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में अब 10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक को लेकर दायर की गई याचिका पर अब अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट आज कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, इस वजह से अब मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को की जाएगी.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - uttar pradesh top news
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा कोर्ट में पेश....श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में अब 10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई...बिकरू कांड: आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी...मेरठ में विस्फोट से चार मकानों की छतें उड़ीं...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा कोर्ट में पेश, बोले मेरी हत्या कराने की साजिश
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को बुधवार को सीजेएम कोर्ट मिर्जापुर में पेश किया गया. विंध्याचल के तीर्थपुरोहित अवनीश मिश्रा ने बाहुबली विधायक पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. इसी मामले में विधायक की पेशी हुई है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. - बिकरू कांड: आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
कानपुर के बिकरू कांड की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित एसआईटी ने की है. एसआईटी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में शामिल 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है. इस पूरे मामले में एक-एक अधिकारी की कार्यशैली से लेकर उनके कामकाज तक की निगरानी करते हुए नियुक्ति विभाग द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. - मेरठ में विस्फोट से चार मकानों की छतें उड़ीं, 3 की मौत
मेरठ के थाना फलावदा इलाके के गांव रसूलपुर तिगरी में तेज आवाज के साथ एक घर में धमाका हो गया. धमाके में चार मकानों की छतें उड़ गईं तो दीवारों की ईंटे ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. - बुलंदशहर रेप कांड: 5 नामजद आरोपी गिरफ्तार, अधिकारियों ने गांव में डाला डेरा
बुलंदशहर रेप कांड में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. बुधवार को जिले के डीएम और एसएसपी पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. डीएम और एसएसपी ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है. - गोपाष्टमी के मौके पर प्रदेश भर के गौ-आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम कराएगी योगी सरकार
22 नवम्बर को गोपाष्टमी मनाई जाएगी. इस संदर्भ में यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश के प्रत्येक गौ आश्रय स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सरकार की तरफ से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, सांसद और अधिकारी मौजूद रहेंगे. - बाल यौन शोषण के आरोपी जेई को बांदा कोर्ट में किया पेश
बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर को बांदा कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. - इस शहर में हुई यूपी की सबसे बड़ी जमीन रजिस्ट्री, टूटे रिकार्ड
अमेठी में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने ही ग्रुप की कंपनी आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से 833.04 एकड़ भूमि का लीज परिवर्तन कराया है. इसके लिए कंपनी ने 1,41,59,51,408 रुपये बतौर स्टांप शुल्क और 20,22,78,940 रुपये बतौर रजिस्ट्री फीस जमा किया है. - वसीम रिजवी सहित तीन के खिलाफ बिजनौर में मुकदमा दर्ज
बिजनौर में जोगीरम्पुरी दरगाह के पूर्व प्रशासक ने शिया वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस प्रकरण के बारे में कुछ पता चल पाएगा. - जानें, कितना कारगर है भाजपा का 'मिशन प. बंगाल'
भारतीय जनता पार्टी ने प. बंगाल में जीत हासिल करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. 11 नेताओं की एक खास टीम बनाई गई है, जो पार्टी की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखेगी. हरेक बूथ के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. भाजपा मुख्य रूप से एंटी इनकंबेंसी, ममता सरकार की तुष्टीकरण और बागी फैक्टर पर निर्भर है. क्या पार्टी को सफलता हासिल होगी. क्या राज्य के बाहर से आए हुए नेता जमीनी स्तर पर बदलाव ला सकेंगे. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में अब 10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक को लेकर दायर की गई याचिका पर अब अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट आज कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, इस वजह से अब मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को की जाएगी.