- सीएम योगी ने नाग पंचमी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाग पंचमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नाग पूजा का प्रचलन प्राचीन काल से चला आ रहा है. - सीएम योगी से मिले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम को सीएम योगी के मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रामगोपाल यादव की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. - ईडी का दावा- संजय राउत को 'अपराध से आय' के रूप में एक करोड़ रुपये मिले
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्होंने मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. ईडी के मुताबिक, रविवार को राउत के आवास पर छापेमारी के बाद वहां से करीब 11.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. - सहारा समूह की इकाइयों में निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हैं: मंत्री पंकज चौधरी
सहारा समूह (Sahara group) की विभिन्न इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में दी है. - पुलिस को चकमा देकर हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल पर किया जलाभिषेक
आगरा में सावन के तीसरे सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोगों ने ताज कॉरिडोर के पीछे जलाभिषेक किया. वहीं, पुलिस ने कई हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. - 74 महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने चिन्हित 74 महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, जिला मुख्यालयों और महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये हैं. - पिछले कुछ महीनों में करीब 350 विमानों का निरीक्षण किया गया: उड्डयन मंत्रालय
डीजीसीए ने उड़ान संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल के दिनों में 300 विमानों का निरीक्षण किया है. केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि डीजीसीए प्रमाणित ऑपरेटरों की निगरानी और उनके रिकॉर्ड के रखरखाव के दौरान पाई गई कमियों पर समय पर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करता है. - दूसरी मंजिल से गिरा युवक तो भाई ने बांहें फैलाकर बचा ली जान, देखिये वीडियो
केरल के मलप्पुरम में छत से गिरे युवक को उसके भाई के द्वारा बचा लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घटना रविवार को मलप्पुरम जिले के चंगारामकुलम में हुई. घटना के मुताबिक सादिक अपने घर के बाहर खड़े थे, इसी दौरान उनका छोटा भाई शफीक घर की दूसरी मंजिल में छत की सफाई कर रहा था तभी वह छत से नीचे गिर पड़ा. लेकिन नीचे जमीन पर खड़े भाई सादिक ने शफीक को सीधे जमीन पर गिरने से बचाने के लिए अपनी बांहें फैला दीं जिससे शफीक गंभीर रूप से घायल होने से बच गया.
संसद सत्र से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज सुबह 9:30 बजे से होगी, पढ़ें बड़ी खबरें
संसद सत्र से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज सुबह 9:30 बजे से होगी...सीएम योगी ने नाग पंचमी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई...सीएम योगी से मिले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव...74 महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति... पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
बड़ी खबरें.
- सीएम योगी ने नाग पंचमी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाग पंचमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नाग पूजा का प्रचलन प्राचीन काल से चला आ रहा है. - सीएम योगी से मिले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम को सीएम योगी के मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रामगोपाल यादव की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. - ईडी का दावा- संजय राउत को 'अपराध से आय' के रूप में एक करोड़ रुपये मिले
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्होंने मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. ईडी के मुताबिक, रविवार को राउत के आवास पर छापेमारी के बाद वहां से करीब 11.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. - सहारा समूह की इकाइयों में निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हैं: मंत्री पंकज चौधरी
सहारा समूह (Sahara group) की विभिन्न इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में दी है. - पुलिस को चकमा देकर हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल पर किया जलाभिषेक
आगरा में सावन के तीसरे सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोगों ने ताज कॉरिडोर के पीछे जलाभिषेक किया. वहीं, पुलिस ने कई हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. - 74 महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने चिन्हित 74 महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, जिला मुख्यालयों और महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये हैं. - पिछले कुछ महीनों में करीब 350 विमानों का निरीक्षण किया गया: उड्डयन मंत्रालय
डीजीसीए ने उड़ान संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल के दिनों में 300 विमानों का निरीक्षण किया है. केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि डीजीसीए प्रमाणित ऑपरेटरों की निगरानी और उनके रिकॉर्ड के रखरखाव के दौरान पाई गई कमियों पर समय पर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करता है. - दूसरी मंजिल से गिरा युवक तो भाई ने बांहें फैलाकर बचा ली जान, देखिये वीडियो
केरल के मलप्पुरम में छत से गिरे युवक को उसके भाई के द्वारा बचा लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घटना रविवार को मलप्पुरम जिले के चंगारामकुलम में हुई. घटना के मुताबिक सादिक अपने घर के बाहर खड़े थे, इसी दौरान उनका छोटा भाई शफीक घर की दूसरी मंजिल में छत की सफाई कर रहा था तभी वह छत से नीचे गिर पड़ा. लेकिन नीचे जमीन पर खड़े भाई सादिक ने शफीक को सीधे जमीन पर गिरने से बचाने के लिए अपनी बांहें फैला दीं जिससे शफीक गंभीर रूप से घायल होने से बच गया.
Last Updated : Aug 2, 2022, 7:18 AM IST