- पंचायत चुनावः 18 जिलों में मतदान आज, सुरक्षा चाक-चौबंद
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण के लिए प्रदेश के 18 जिलों में आज मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. - यूपी में सीएम समेत 20,510 संक्रमित मिले, 68 की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत कोरोना से संक्रमित 20,510 नए मरीज मिले हैं और 68 की मौत हो गई है. प्रदेश में अब 1,11,835 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. - कोरोना इफेक्टः 'मोहब्बत की निशानी' पर पसरा सन्नाटा
ताजनगरी में कोरोना का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते आगरा में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसका असर ताजनगरी के पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. - टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सरकार प्रतिबद्ध : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ कोविड-19 स्थिति और टीकाकरण अभियान पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर (कोविड-19 मरीज की) जांच, संपर्क और उपचार करने के फार्मूले के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सरकार टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए प्रतिबद्ध है. - विशेष : बैंकों की समस्याओं का निदान निजीकरण नहीं
बैंकिंग क्षेत्रों में आ रहीं समस्याओं का निदान निजीकरण नहीं है. नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बताते हैं कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का जितना अधिक विस्तार हुआ, उतना पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखा गया. सरकारी बैंकों ने निजी बैंकों के मुकाबले अपनी सामाजिक जिम्मेवारी अच्छे से निभाई है. इसके बावजूद सरकार निजीकरण पर क्यों तुली हुई है ? एक विश्लेषण. - कोविड नियंत्रण के लिए पीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, राज्यपाल ने दिया हालात का ब्योरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यपालों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल सरकार एवं समाज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. अतः राज्यपाल आपसी समन्वय बनाकर कोविड के नियंत्रण के लिए हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं. कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रास, सामाजिक संगठन तथा विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. - अभिभावक बोले: बच्चों के हक में है CBSE का फैसला
देश-प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालात बेकाबू हो चले हैं. कोरोना संकट के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं सरकार के फैसले पर अभिभावकों और छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. - रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 25 हजार डोज लेकर अहमदाबाद से लखनऊ पहुंचा प्लेन
यूपी में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किये जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन का टोटा है, जिससे कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है. राज्य सरकार ने बुधवार को रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेने के लिए स्टेट प्लेट गुजरात के अहमदाबाद भेजा था. देर शाम प्लेन रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 25 हजार डोज लेकर अहमदाबाद से लखनऊ पहुंचा. - बीजेपी राज में दलित, अल्पसंख्यकों पर मंडरा रहा है संकट: अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उन्हें शत शत नमन किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में दलितों, वंचितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर संकट गहराता जा रहा है. - पुलिस पर फायरिंग का दुस्साहस किया तो गोली से मिलेगा जवाब: IG नवीन अरोरा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे आगरा जोन के आईजी नवीन अरोरा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अपराधियों को नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस पर फायरिंग का दुस्साहस न करें, पुलिस गोली का जवाब गोली से देगी.
एक क्लिक में देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
यूपी के 18 जिलों में पंचायत चुनाव...सीएम योगी समेत प्रदेश में 20,510 संक्रमित मिले...ताजमहल में पसरा सन्नाटा...टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सरकार प्रतिबद्ध.
टॉप टेन
- पंचायत चुनावः 18 जिलों में मतदान आज, सुरक्षा चाक-चौबंद
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण के लिए प्रदेश के 18 जिलों में आज मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. - यूपी में सीएम समेत 20,510 संक्रमित मिले, 68 की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत कोरोना से संक्रमित 20,510 नए मरीज मिले हैं और 68 की मौत हो गई है. प्रदेश में अब 1,11,835 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. - कोरोना इफेक्टः 'मोहब्बत की निशानी' पर पसरा सन्नाटा
ताजनगरी में कोरोना का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते आगरा में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसका असर ताजनगरी के पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. - टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सरकार प्रतिबद्ध : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ कोविड-19 स्थिति और टीकाकरण अभियान पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर (कोविड-19 मरीज की) जांच, संपर्क और उपचार करने के फार्मूले के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सरकार टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए प्रतिबद्ध है. - विशेष : बैंकों की समस्याओं का निदान निजीकरण नहीं
बैंकिंग क्षेत्रों में आ रहीं समस्याओं का निदान निजीकरण नहीं है. नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बताते हैं कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का जितना अधिक विस्तार हुआ, उतना पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखा गया. सरकारी बैंकों ने निजी बैंकों के मुकाबले अपनी सामाजिक जिम्मेवारी अच्छे से निभाई है. इसके बावजूद सरकार निजीकरण पर क्यों तुली हुई है ? एक विश्लेषण. - कोविड नियंत्रण के लिए पीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, राज्यपाल ने दिया हालात का ब्योरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यपालों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल सरकार एवं समाज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. अतः राज्यपाल आपसी समन्वय बनाकर कोविड के नियंत्रण के लिए हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं. कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रास, सामाजिक संगठन तथा विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. - अभिभावक बोले: बच्चों के हक में है CBSE का फैसला
देश-प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालात बेकाबू हो चले हैं. कोरोना संकट के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं सरकार के फैसले पर अभिभावकों और छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. - रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 25 हजार डोज लेकर अहमदाबाद से लखनऊ पहुंचा प्लेन
यूपी में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किये जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन का टोटा है, जिससे कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है. राज्य सरकार ने बुधवार को रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेने के लिए स्टेट प्लेट गुजरात के अहमदाबाद भेजा था. देर शाम प्लेन रेमडेसिवीर इंजेक्शन की 25 हजार डोज लेकर अहमदाबाद से लखनऊ पहुंचा. - बीजेपी राज में दलित, अल्पसंख्यकों पर मंडरा रहा है संकट: अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उन्हें शत शत नमन किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में दलितों, वंचितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर संकट गहराता जा रहा है. - पुलिस पर फायरिंग का दुस्साहस किया तो गोली से मिलेगा जवाब: IG नवीन अरोरा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे आगरा जोन के आईजी नवीन अरोरा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अपराधियों को नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस पर फायरिंग का दुस्साहस न करें, पुलिस गोली का जवाब गोली से देगी.