ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें... यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें - कोविड-19

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में आए में 4,197 नए कोरोना संक्रमित... राम मंदिर में लगेगा 2100 किलो वजन का घंटा... मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर... शायर मुन्नवर राणा ने कहा अयोध्या की जमीन पर अस्पताल और मेरी जमीन पर बने बाबरी मस्जिद... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

up news
यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:59 AM IST

  • यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 4,197 नए मरीज, 51 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,197 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 51 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,806 पर पहुंच चुकी है.

  • हम दबाव या जल्दबाजी में नहीं लाएंगे कोरोना वैक्सीन : भारत बायोटेक

भारत बायोटेक कंपनी फिलहाल कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण कर रही है. कंपनी इसे लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेश कृष्ण एल्ला का कहना है कि हम उच्चतम गुणवत्ता वाली कोविड वैक्सीन के साथ आएंगे. कंपनी दवाब या जल्दबाजी में इसे लॉन्च नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक के पास जल्द ही वैक्सीन विकसित करने की क्षमता है, लेकिन हम इसे उच्चतम गुणवत्ता, सुरक्षित और सस्ती कीमत के साथ लेकर आएंगे.

  • राम मंदिर में लगेगा 2100 किलो वजन का घंटा, एटा में किया जा रहा तैयार

एटा जिले का जलेसर क्षेत्र पूरी दुनिया में पीतल के घुंघरू व घंटे के लिए मशहूर है. पहले भी यहां तैयार किए गए घंटे देश के कई मंदिरों में भेजे गए हैं. अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए 2100 किलो वजन का घंटा बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इसे हिंदू-मुस्लिम कारीगरों द्वारा मिलकर तैयार किया जा रहा है. जलेसर क्षेत्र के एक व्यवसायी परिवार की ओर से घंटे को बनवाया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

  • संतकबीरनगर: मारपीट में घायल पिता को ठेले पर लादकर थाने पहुंचा मासूम, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां मारपीट में घायल एक शख्स को जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो उसके मासूम बच्‍‍‍चे ठेले पर लादकर पिता को पहले अस्‍पताल और बाद में थाने लेकर पहुंचे.

  • मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमा रक्त का थक्का हटाने के लिए सफल सर्जरी की गई है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रणब मुखर्जी को सेना के आर एंड आर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

  • AMU में खड़े फाइटर प्लेन मिग-23 को बेचने के लिए OLX पर डाला गया ऐड, FIR दर्ज

एक सप्ताह पहले एएमयू के इंजीनियरिंग फैकल्टी में खड़े मिग-23 फाइटर प्लेन को OLX पर बेचने का ऐड डाला गया था. सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल भी हुआ था. हालांकि कुछ देर के बाद इसको हटा लिया गया था. इस मामले से एएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया था. OLX के लोगों से एएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने संपर्क भी किया और मेल के जरिये पत्राचार भी किया. इस मामले में OLX की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर प्रॉक्टर ऑफिस के माध्यम से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

  • किसान को किसान न रहने देने का पूरा इंतजाम कर रही है भाजपा: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सरकार को पूरी तरह से किसान विरोधी करार देते हुए कहा है कि सरकार किसान को किसान न रहने देने की पूरी व्यवस्था कर रही है. योगी सरकार में किसान की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. भाजपा सरकार की प्राथमिकता बडे़ उद्योग घरानों का हित साधन हैं. भाजपा सरकार किसान को किसान न रहने देने पर आमादा है.

  • अनिर्णय व कुप्रबंध के कारण नहीं बन सके दुर्गम क्षेत्रों में सैनिक आवास

वर्तमान में भारत और चीन के बीच सीमा पर सैन्य तनाव असमान छू रहा है. इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है और आगे भी कम होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं, जिससे भारतीय सैनिकों को शीत ऋतु में भी ऊंचाई वाले स्थानों पर रहना पड़ सकता है. शीत ऋतु में यहां पर हाड़कपाती ठंड पड़ती है. इससे बचने के लिए सेना को रसद और बुनियादी चीजों की जरूरत होगी. ऐसे में अगर सरकार भारतीय सेना को उचित व्यवस्था मुहैया करवाती है, तो इससे सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा.

  • पायलट की वापसी, कहा- लड़ाई पद की नहीं सम्मान के लिए थी

राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी महासंग्राम के बाद सोमवार को पहली बार सचिन पायलट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के बाद मीडिया के सामने आए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे कुछ साथी विधायक दिल्ली में आए हुए थे. हम लोगों के सरकार और संगठन के कई सारे मुद्दे थे, जिनपर हमें केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी थी.

  • अयोध्या की जमीन पर अस्पताल और मेरी जमीन पर बने बाबरी मस्जिद: मुन्नवर राणा

मशहूर शायर मुन्नवर राणा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर अस्पताल बनवाने की मांग की है. मुन्नवर राणा ने रायबरेली स्थित अपनी खानदानी जमीन पर बाबरी मस्जिद निर्माण कराए जाने की इच्छा जाहिर की है.

  • यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 4,197 नए मरीज, 51 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,197 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 51 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,806 पर पहुंच चुकी है.

  • हम दबाव या जल्दबाजी में नहीं लाएंगे कोरोना वैक्सीन : भारत बायोटेक

भारत बायोटेक कंपनी फिलहाल कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण कर रही है. कंपनी इसे लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेश कृष्ण एल्ला का कहना है कि हम उच्चतम गुणवत्ता वाली कोविड वैक्सीन के साथ आएंगे. कंपनी दवाब या जल्दबाजी में इसे लॉन्च नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक के पास जल्द ही वैक्सीन विकसित करने की क्षमता है, लेकिन हम इसे उच्चतम गुणवत्ता, सुरक्षित और सस्ती कीमत के साथ लेकर आएंगे.

  • राम मंदिर में लगेगा 2100 किलो वजन का घंटा, एटा में किया जा रहा तैयार

एटा जिले का जलेसर क्षेत्र पूरी दुनिया में पीतल के घुंघरू व घंटे के लिए मशहूर है. पहले भी यहां तैयार किए गए घंटे देश के कई मंदिरों में भेजे गए हैं. अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए 2100 किलो वजन का घंटा बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इसे हिंदू-मुस्लिम कारीगरों द्वारा मिलकर तैयार किया जा रहा है. जलेसर क्षेत्र के एक व्यवसायी परिवार की ओर से घंटे को बनवाया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

  • संतकबीरनगर: मारपीट में घायल पिता को ठेले पर लादकर थाने पहुंचा मासूम, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां मारपीट में घायल एक शख्स को जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो उसके मासूम बच्‍‍‍चे ठेले पर लादकर पिता को पहले अस्‍पताल और बाद में थाने लेकर पहुंचे.

  • मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमा रक्त का थक्का हटाने के लिए सफल सर्जरी की गई है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रणब मुखर्जी को सेना के आर एंड आर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

  • AMU में खड़े फाइटर प्लेन मिग-23 को बेचने के लिए OLX पर डाला गया ऐड, FIR दर्ज

एक सप्ताह पहले एएमयू के इंजीनियरिंग फैकल्टी में खड़े मिग-23 फाइटर प्लेन को OLX पर बेचने का ऐड डाला गया था. सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल भी हुआ था. हालांकि कुछ देर के बाद इसको हटा लिया गया था. इस मामले से एएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया था. OLX के लोगों से एएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने संपर्क भी किया और मेल के जरिये पत्राचार भी किया. इस मामले में OLX की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर प्रॉक्टर ऑफिस के माध्यम से थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

  • किसान को किसान न रहने देने का पूरा इंतजाम कर रही है भाजपा: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सरकार को पूरी तरह से किसान विरोधी करार देते हुए कहा है कि सरकार किसान को किसान न रहने देने की पूरी व्यवस्था कर रही है. योगी सरकार में किसान की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. भाजपा सरकार की प्राथमिकता बडे़ उद्योग घरानों का हित साधन हैं. भाजपा सरकार किसान को किसान न रहने देने पर आमादा है.

  • अनिर्णय व कुप्रबंध के कारण नहीं बन सके दुर्गम क्षेत्रों में सैनिक आवास

वर्तमान में भारत और चीन के बीच सीमा पर सैन्य तनाव असमान छू रहा है. इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है और आगे भी कम होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं, जिससे भारतीय सैनिकों को शीत ऋतु में भी ऊंचाई वाले स्थानों पर रहना पड़ सकता है. शीत ऋतु में यहां पर हाड़कपाती ठंड पड़ती है. इससे बचने के लिए सेना को रसद और बुनियादी चीजों की जरूरत होगी. ऐसे में अगर सरकार भारतीय सेना को उचित व्यवस्था मुहैया करवाती है, तो इससे सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा.

  • पायलट की वापसी, कहा- लड़ाई पद की नहीं सम्मान के लिए थी

राजस्थान में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी महासंग्राम के बाद सोमवार को पहली बार सचिन पायलट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के बाद मीडिया के सामने आए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे कुछ साथी विधायक दिल्ली में आए हुए थे. हम लोगों के सरकार और संगठन के कई सारे मुद्दे थे, जिनपर हमें केंद्रीय नेतृत्व से बात करनी थी.

  • अयोध्या की जमीन पर अस्पताल और मेरी जमीन पर बने बाबरी मस्जिद: मुन्नवर राणा

मशहूर शायर मुन्नवर राणा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर अस्पताल बनवाने की मांग की है. मुन्नवर राणा ने रायबरेली स्थित अपनी खानदानी जमीन पर बाबरी मस्जिद निर्माण कराए जाने की इच्छा जाहिर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.