- तालिबान ने 150 लोगों का किया अपहरण, ज्यादातर भारतीय : सूत्र
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ज्यादातर देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर से करीब 150 लोगों का अपहरण कर लिया है, जिसमें ज्यादातर भारतीय हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से ही ये खबर सामने आ रही है, विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि काबुल में निकासी का इंतजार कर रहे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. उन्हें दोपहर के भोजन की पेशकश की गई और अब वे काबुल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं. - जम्मू-कश्मीर : बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी समेत 3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी वकील शाह भी शामिल है. बता दें कि, अवंतीपोरा के त्राल स्थित नागबेरन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों का साथ दिया. दोनों ने मिलकर यह साझा अभियान चलाया है. त्राल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान बरामद किया गया है. - यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित
उत्तर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी बनाने, सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करने व महिला सशक्तीकरण आदि लक्ष्यों के साथ मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शनिवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुभारंभ हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पहले और दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया - 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर देवताओं के दर्शन और पूजा करने की अनुमति मांगने वाली 5 महिलाओं द्वारा दायर एक याचिका सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार, मस्जिद समिति और काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी बोर्ड से इस पर जवाब मांगा है. - देश में खुलेंगे 100 सैनिक स्कूल, यूपी में भी खोलने की हो रही तैयारी: रक्षा सचिव
केंद्र सरकार दो साल के अंदर देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है. इनमें उत्तर प्रदेश को भी कई सैनिक स्कूल मिलेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में जो डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बाहर से भी निवेश बढ़ रहा है. शनिवार को लखनऊ के कैंट स्थित मंगला देवी जूनियर स्कूल के नए ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचे देश के रक्षा सचिव अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. - दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, 7 पर रेप का मुकदमा दर्ज, आरोपियों का होगा DNA टेस्ट
यूपी के बाराबंकी में एक बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. दो माह पूर्व किशोरी का विवाह गांव के ही एक किशोर से करा दिया गया था. आरोप था कि रेप उसी किशोर ने किया था. अब किशोरी के पिता ने आरोपी किशोर और उसके चार भाइयों समेत 07 के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराएगी. - लखनऊ: राजकीय बाल गृह से किशोरी गायब, तलाश में जुटी पुलिस
राजकीय बाल गृह (बालिका) मोती नगर की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बाल गृह से एक किशोरी भाग गई और किसी को पता तक नहीं चला. जानकारी होने पर बाल गृह में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है. लापता किशोरी का नाम सबीना उर्फ काजल है. वह दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली है. कुछ दिनों पूर्व ही बाल गृह की लापरवाही से 5 और लड़कियां भाग गई थीं. - रायबरेली : घर से निकली किशोरी के साथ रिश्तेदारी में आए युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब पीड़िता अपने चाचा के घर से बाजार जा रही थी. रेप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य एकत्रित किया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया. - यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र-छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. इसमें, प्रोन्नत होने वाले अन्य छात्र भी अपने अंक सुधार सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी. पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक पेपर कराया जाएगा. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक पेपर होगा. - मिर्जापुर: कर्णावती नदी में पूजा सामग्री बहाने गए 2 बच्चे डूबे, मौत
विंध्याचल थाना क्षेत्र के कर्णावती नदी में डूबने से दो फुफेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों रुद्राभिषेक के पूजा में माला-फूल व अन्य पूजन सामग्री को प्रवाहित करने के लिए नदी में गए थे. एक का पैर फिसलने से पानी में गिर जाने के बाद दूसरे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पानी में डूब गए. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.
5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - Chief Minister Yogi Adityanath
तालिबान ने 150 लोगों का किया अपहरण, ज्यादातर भारतीय...जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी समेत 3 आतंकी ढेर...यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- तालिबान ने 150 लोगों का किया अपहरण, ज्यादातर भारतीय : सूत्र
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ज्यादातर देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर से करीब 150 लोगों का अपहरण कर लिया है, जिसमें ज्यादातर भारतीय हैं. हालांकि सूत्रों के हवाले से ही ये खबर सामने आ रही है, विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि काबुल में निकासी का इंतजार कर रहे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. उन्हें दोपहर के भोजन की पेशकश की गई और अब वे काबुल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं. - जम्मू-कश्मीर : बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी समेत 3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी वकील शाह भी शामिल है. बता दें कि, अवंतीपोरा के त्राल स्थित नागबेरन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों का साथ दिया. दोनों ने मिलकर यह साझा अभियान चलाया है. त्राल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान बरामद किया गया है. - यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित
उत्तर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी बनाने, सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करने व महिला सशक्तीकरण आदि लक्ष्यों के साथ मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शनिवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुभारंभ हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पहले और दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया - 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर देवताओं के दर्शन और पूजा करने की अनुमति मांगने वाली 5 महिलाओं द्वारा दायर एक याचिका सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार, मस्जिद समिति और काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी बोर्ड से इस पर जवाब मांगा है. - देश में खुलेंगे 100 सैनिक स्कूल, यूपी में भी खोलने की हो रही तैयारी: रक्षा सचिव
केंद्र सरकार दो साल के अंदर देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है. इनमें उत्तर प्रदेश को भी कई सैनिक स्कूल मिलेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में जो डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बाहर से भी निवेश बढ़ रहा है. शनिवार को लखनऊ के कैंट स्थित मंगला देवी जूनियर स्कूल के नए ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचे देश के रक्षा सचिव अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. - दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, 7 पर रेप का मुकदमा दर्ज, आरोपियों का होगा DNA टेस्ट
यूपी के बाराबंकी में एक बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. दो माह पूर्व किशोरी का विवाह गांव के ही एक किशोर से करा दिया गया था. आरोप था कि रेप उसी किशोर ने किया था. अब किशोरी के पिता ने आरोपी किशोर और उसके चार भाइयों समेत 07 के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराएगी. - लखनऊ: राजकीय बाल गृह से किशोरी गायब, तलाश में जुटी पुलिस
राजकीय बाल गृह (बालिका) मोती नगर की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बाल गृह से एक किशोरी भाग गई और किसी को पता तक नहीं चला. जानकारी होने पर बाल गृह में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है. लापता किशोरी का नाम सबीना उर्फ काजल है. वह दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली है. कुछ दिनों पूर्व ही बाल गृह की लापरवाही से 5 और लड़कियां भाग गई थीं. - रायबरेली : घर से निकली किशोरी के साथ रिश्तेदारी में आए युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब पीड़िता अपने चाचा के घर से बाजार जा रही थी. रेप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य एकत्रित किया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया. - यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र-छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. इसमें, प्रोन्नत होने वाले अन्य छात्र भी अपने अंक सुधार सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी. पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक पेपर कराया जाएगा. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक पेपर होगा. - मिर्जापुर: कर्णावती नदी में पूजा सामग्री बहाने गए 2 बच्चे डूबे, मौत
विंध्याचल थाना क्षेत्र के कर्णावती नदी में डूबने से दो फुफेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों रुद्राभिषेक के पूजा में माला-फूल व अन्य पूजन सामग्री को प्रवाहित करने के लिए नदी में गए थे. एक का पैर फिसलने से पानी में गिर जाने के बाद दूसरे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पानी में डूब गए. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.