- किसानों की सरकार से मांग- नहीं करनी बैठकें, समाधान चाहिए
किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक जारी है. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का एलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश हैं. - किसान आंदोलन : पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता अब तक विफल रही है. किसान गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. आज होने वाली वार्ता से पहले पीएम मोदी ने अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लंबी चर्चा की. - प्रयागराज कुंभ 2019 में घोटाला, 24 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
प्रयागराज में 2019 में हुए कुंभ मेले में बड़ा घोटाला सामने आया है. घोटाले में शामिल 24 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मेले में 1 करोड़ 9 लाख 85 हजार रुपये का घोटाला हुआ है. - एमएलसी चुनाव मतगणना: आगरा खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत
आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव में स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. मानवेंद्र प्रताप सिंह को 40070 वोट मिले हैं. निवर्तमान एमएलसी और सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव को 33,975 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र सिंह 6095 वोटों से आगे रहे. एमएलसी स्मातक चुनाव में यह परिणाम तीसरे दिन की मतगणना में घोषित हो सका है. - एमएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर IAS अजय कुमार सिंह का निधन
एमएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर आईएएस अजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया. शुक्रवार को मतगणना के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें वाराणसी के शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज सुबह 9:30 पर अजय कुमार सिंह ने अंतिम सांस ली. - काशी पर शुरू होगा कोर्स, इस विश्वविद्यालय ने गठित की कमेटी
सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी में अब आप काशी के बारे में पढ़ और जान सकेंगे. इसके लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक पीजी कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिसमें छात्रों को काशी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. यह कोर्स दो वर्ष का होगा. - किसान आंदोलन: UP गेट पहुंचे अजय कुमार लल्लू, BKU ने कहा- इस तरह हम समर्थन नहीं मानते
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कृषि कानूनों के विरोध में अन्नदाता सड़कों पर डटे हुए हैं. सड़कों पर बैठकर अन्नदाता विरोध कर रहे हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी यूपी गेट पहुंच रहे हैं. - यूपी में 36590 नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र
राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 36590 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा है. सीएम योगी ने कहा कि आज योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. उन्होंने सभी 36 हजार 590 नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी. - महिला एसपीओ से रेप के आरोप में क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर सस्पेंड
रेप के मामले में क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित अलीगढ़ के थाने में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर हैं. - 30 नवंबर से बंद होने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे
30 नवंबर से बंद होने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. अब यह ट्रेनें 31 दिसम्बर तक चलती रहेंगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
पढ़िए, यूपी सहित देश भर की 10 बड़ी खबरें - यूपी टॉप टेन
किसानों की सरकार से मांग- नहीं करनी बैठकें, समाधान चाहिए... पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक...प्रयागराज कुंभ 2019 में घोटाला...मएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर IAS अजय कुमार सिंह का निधन...एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें...
देश भर की 10 बड़ी खबरें
- किसानों की सरकार से मांग- नहीं करनी बैठकें, समाधान चाहिए
किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक जारी है. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का एलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश हैं. - किसान आंदोलन : पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की बैठक
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता अब तक विफल रही है. किसान गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. आज होने वाली वार्ता से पहले पीएम मोदी ने अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ लंबी चर्चा की. - प्रयागराज कुंभ 2019 में घोटाला, 24 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
प्रयागराज में 2019 में हुए कुंभ मेले में बड़ा घोटाला सामने आया है. घोटाले में शामिल 24 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मेले में 1 करोड़ 9 लाख 85 हजार रुपये का घोटाला हुआ है. - एमएलसी चुनाव मतगणना: आगरा खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत
आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव में स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. मानवेंद्र प्रताप सिंह को 40070 वोट मिले हैं. निवर्तमान एमएलसी और सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव को 33,975 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र सिंह 6095 वोटों से आगे रहे. एमएलसी स्मातक चुनाव में यह परिणाम तीसरे दिन की मतगणना में घोषित हो सका है. - एमएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर IAS अजय कुमार सिंह का निधन
एमएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर आईएएस अजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया. शुक्रवार को मतगणना के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें वाराणसी के शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज सुबह 9:30 पर अजय कुमार सिंह ने अंतिम सांस ली. - काशी पर शुरू होगा कोर्स, इस विश्वविद्यालय ने गठित की कमेटी
सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी में अब आप काशी के बारे में पढ़ और जान सकेंगे. इसके लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक पीजी कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिसमें छात्रों को काशी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. यह कोर्स दो वर्ष का होगा. - किसान आंदोलन: UP गेट पहुंचे अजय कुमार लल्लू, BKU ने कहा- इस तरह हम समर्थन नहीं मानते
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कृषि कानूनों के विरोध में अन्नदाता सड़कों पर डटे हुए हैं. सड़कों पर बैठकर अन्नदाता विरोध कर रहे हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी यूपी गेट पहुंच रहे हैं. - यूपी में 36590 नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र
राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 36590 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा है. सीएम योगी ने कहा कि आज योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. उन्होंने सभी 36 हजार 590 नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी. - महिला एसपीओ से रेप के आरोप में क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर सस्पेंड
रेप के मामले में क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित अलीगढ़ के थाने में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर हैं. - 30 नवंबर से बंद होने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे
30 नवंबर से बंद होने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. अब यह ट्रेनें 31 दिसम्बर तक चलती रहेंगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.