पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर मिली है छूट
कोरोना वायरस के संकट के बीच आज से लॉकडाउन की स्थिति बदल गई है. अब इसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है. इसके तहत कई तरह की छूट दी गई है. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर बहुत हद तक छूट दी गई है. - संत कबीर नगर: कलयुगी पिता ने 3 मासूम बेटियों को नदी में फेंका
यूपी के संत कबीर नगर में एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों को सरयू नदी में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एनडीआरएफ की टीम बुला कर नदी में रेस्क्यू किया जा रहा है. - अलीगढ़: एलआईसी एजेंट से 22 लाख की लूट, फायरिंग में तीन घायल
यूपी के अलीगढ़ जिले में लूट की घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एलआईसी एजेंट से 22 लाख रुपये लूट लिए. एसएसपी मुनिराज जी. ने घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है. - अयोध्याः राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का काम हुआ तेज
यूपी के अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र ट्रस्ट ने जल्द मंदिर निर्माण की घोषणा की थी. मंदिर परिसर में रखे पत्थरों को तराशने का काम तेज हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लार्सन एंड ट्रबो कंपनी को मंदिर निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. - लखनऊ में कोरोना पीड़ित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 4 हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लखनऊ में कोरोना पीड़ित वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया. अब तक जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. - मेरठ: पीएसी का प्लाटून कमांडर भी निकला कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पीएसी के प्लाटून कमांडर में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 433 हो गई है तो वहीं 27 लोगों की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो चुकी है. - मैनपुरी: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक गड्ढे में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, बच्चे बकरियां चराने के लिए निकले थे, जिसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे. जब परिजनों ने बच्चों को ढूंढना शुरु किया तो चारों बच्चों का शव गड्ढे से बरामद हुआ. - गाजीपुर: गंगा में नहाने गए परिवार के 3 किशोरों की डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तीन किशोरों की गंगा में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया. - गंगा दशहरा 2020: लॉकडाउन में स्वच्छ हुआ 'मोक्षदायिनी गंगा' का जल
इस समय लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश में गंगा का जल बेहद ही साफ दिखाई दे रहा है. कहा जा सकता है कि गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा को पुनर्जीवन मिला है. - मिर्जापुर: चुनार से 4 बार विधायक रहे यदुनाथ सिंह का निधन
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक रहे यदुनाथ सिंह पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया. पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह पटेल चुनार थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के रहने वाले थे. उनके निधन के बाद जनपद में शोक की लहर है.