- डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 1.26 लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है. इनमें दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्य शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया है. कुल मिलाकर देश में मिनी लॉकडाउन जैसे हालात हैं. - PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की अपील
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. - राहुल का मोदी पर कटाक्ष- 'खर्चा पर चर्चा' होनी चाहिए
राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है. फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा!' - कल वाराणसी आएंगे सीएम योगी, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर समीक्षा बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. - कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान पर आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे. कहा जा रहा है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. - यहां मतदान से पहले ही जीत गए 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य
यूपी के आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधवार को नाम वापसी के दिन ही क्षेत्र पंचायत के तमाम उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए. जिन्हें रिटर्न ऑफिसर ने प्रमाण पत्र भी प्रदान कर दिए हैं. अब इन क्षेत्रों में 15 अप्रैल को मतदान नहीं होगा. - कोरोना का खतरा: मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जिलों का करेंगे दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 सम्बन्धी सभी सेवाओं और गतिविधियों को इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से जोड़ने पर जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है. - रातों-रात मजार ढहाने के विरोध में लोगों ने औरैया-जालौन मार्ग किया जाम
औरेया में रातों-रात मजार ढहाने के विरोध में लोग गुरुवार को सड़कों पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने मजार को मजार को ढहाए जाने के विरोध में औरैया-जालौन मार्ग को जाम कर दिया. - ताजिया चंदा लूट मामला: कोर्ट ने सांसद सुब्रत पाठक समेत अन्य आरोपियों को किया बरी
ताजिये का चंदा लूटने के मामले में कोर्ट ने सांसद सुब्रत पाठक समेत सभी अन्य लोगों को बरी कर दिया. सांसद सुब्रत पाठक और उनके साथियों पर साल 2015 में हुए दंगे के दौरान इमाम चौक में ताजिया की गुल्लक से 25 हजार रुपये लूटने का आरोप लगा था. - प. बंगाल: आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, रैलियों को संबोधित करेंगे शाह और ममता
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार में सभी उम्मीदवार वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. आज गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी. बता दें, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी.
पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'...PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज...राहुल का मोदी पर कटाक्ष- 'खर्चा पर चर्चा' होनी चाहिए...कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 1.26 लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है. इनमें दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्य शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया है. कुल मिलाकर देश में मिनी लॉकडाउन जैसे हालात हैं. - PM मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की अपील
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. - राहुल का मोदी पर कटाक्ष- 'खर्चा पर चर्चा' होनी चाहिए
राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है. फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा!' - कल वाराणसी आएंगे सीएम योगी, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर समीक्षा बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. - कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान पर आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना महामारी की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे. कहा जा रहा है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. - यहां मतदान से पहले ही जीत गए 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य
यूपी के आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधवार को नाम वापसी के दिन ही क्षेत्र पंचायत के तमाम उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए. जिन्हें रिटर्न ऑफिसर ने प्रमाण पत्र भी प्रदान कर दिए हैं. अब इन क्षेत्रों में 15 अप्रैल को मतदान नहीं होगा. - कोरोना का खतरा: मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जिलों का करेंगे दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 सम्बन्धी सभी सेवाओं और गतिविधियों को इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से जोड़ने पर जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है. - रातों-रात मजार ढहाने के विरोध में लोगों ने औरैया-जालौन मार्ग किया जाम
औरेया में रातों-रात मजार ढहाने के विरोध में लोग गुरुवार को सड़कों पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने मजार को मजार को ढहाए जाने के विरोध में औरैया-जालौन मार्ग को जाम कर दिया. - ताजिया चंदा लूट मामला: कोर्ट ने सांसद सुब्रत पाठक समेत अन्य आरोपियों को किया बरी
ताजिये का चंदा लूटने के मामले में कोर्ट ने सांसद सुब्रत पाठक समेत सभी अन्य लोगों को बरी कर दिया. सांसद सुब्रत पाठक और उनके साथियों पर साल 2015 में हुए दंगे के दौरान इमाम चौक में ताजिया की गुल्लक से 25 हजार रुपये लूटने का आरोप लगा था. - प. बंगाल: आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, रैलियों को संबोधित करेंगे शाह और ममता
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार में सभी उम्मीदवार वोटरों को लुभाने में जुटे हैं. आज गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी. बता दें, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी.