- छत्तीसगढ़ : बीजापुर मुठभेड़ में 9 जवान शहीद, कई अब भी लापता
बीजापुर जिले में पुलिस नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 9 जवान शहीद हो गए हैं. जवानों के पार्थिव शवों को पहले मुख्यालय लाया जाएगा जहां से श्रद्धांजलि के बाद उन्हें गृहग्राम रवाना किया जाएगा. मुठभेड़ के बाद कई जवान अब भी लापता बताए जा रहे हैं. - राजधानी में रविवार सुबह कोरोना विस्फोट, 125 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लखनऊ में सड़कों पर बेधड़क घूम रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही भीड़ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं. इस वजह से राजधानी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रविवार सुबह कुल 125 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. - मुख्तार एंबुलेंस प्रकरण : साक्ष्यों को खंगालने के लिए बाराबंकी पुलिस पहुंची मऊ
उत्तर प्रदेश के बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को अदालत ले जाने वाली एंबुलेंस के प्रकरण की जांच के लिए रविवार दोपहर बाराबंकी पुलिस मऊ पहुंच गई है. यह एंबुलेंस बाराबंकी में पंजीकृत है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आज डॉ. अलका राय की गिरफ्तारी हो सकती है. - कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो, इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. - मुख्तार का यूपी ट्रांसफर मामला: पंजाब सरकार ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने को लेकर पंजाब सरकार ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है कि मुख्तार अंसारी को यूपी ले जाने की वाहन व सुरक्षा की व्यवस्था करें. - सोनभद्र में लैंको पावर प्लांट में ब्वायलर का ढांचा गिरा, 13 मजदूर घायल
सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में स्थित लैंको पावर प्लांट में ब्वायलर का ढांचा गिर गया. इस हादसे में 13 श्रमिक घायल हो गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में लैंको के प्रबंध में पुलिस को सूचना दे दी है. - गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज
गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत आज होगी. इसमें भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल होंगे. महापंचायत में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने सहित राकेश टिकैत पर हुए हमले पर भी चर्चा हो सकती है. - प्रचार के अंतिम दिन तमिलनाडु और पुडुचेरी में जेपी नड्डा का रोड शो
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पुडुचेरी और तमिलानाडु में चुनावी रैली करेंगे. 6 अप्रैल को यहां तमिलनाडु की सभी 234 और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों के लिए मतदान होना है. - होटल पर थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के बाद अब शामली में भी शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जिले में एक होटल पर कर्मचारी के थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. - ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को बदमाशों ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक प्रधान पद के उम्मीदवार को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गांव में वह किसी से अपने रुपये लेने के लिए घर से निकला था. रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मारकर फरार हो गए. पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव का है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें - uttar pradesh ten
बीजापुर मुठभेड़ में 9 जवान शहीद, कई अब भी लापता...राजधानी में रविवार सुबह कोरोना विस्फोट, 125 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव...मुख्तार एंबुलेंस प्रकरण : साक्ष्यों को खंगालने के लिए बाराबंकी पुलिस पहुंची मऊ...देश-प्रदेश की बड़ी खबरों पर डालिए एक नजर...
देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ : बीजापुर मुठभेड़ में 9 जवान शहीद, कई अब भी लापता
बीजापुर जिले में पुलिस नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 9 जवान शहीद हो गए हैं. जवानों के पार्थिव शवों को पहले मुख्यालय लाया जाएगा जहां से श्रद्धांजलि के बाद उन्हें गृहग्राम रवाना किया जाएगा. मुठभेड़ के बाद कई जवान अब भी लापता बताए जा रहे हैं. - राजधानी में रविवार सुबह कोरोना विस्फोट, 125 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लखनऊ में सड़कों पर बेधड़क घूम रहे लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही भीड़ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं. इस वजह से राजधानी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रविवार सुबह कुल 125 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. - मुख्तार एंबुलेंस प्रकरण : साक्ष्यों को खंगालने के लिए बाराबंकी पुलिस पहुंची मऊ
उत्तर प्रदेश के बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को अदालत ले जाने वाली एंबुलेंस के प्रकरण की जांच के लिए रविवार दोपहर बाराबंकी पुलिस मऊ पहुंच गई है. यह एंबुलेंस बाराबंकी में पंजीकृत है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आज डॉ. अलका राय की गिरफ्तारी हो सकती है. - कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो, इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. - मुख्तार का यूपी ट्रांसफर मामला: पंजाब सरकार ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने को लेकर पंजाब सरकार ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है कि मुख्तार अंसारी को यूपी ले जाने की वाहन व सुरक्षा की व्यवस्था करें. - सोनभद्र में लैंको पावर प्लांट में ब्वायलर का ढांचा गिरा, 13 मजदूर घायल
सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में स्थित लैंको पावर प्लांट में ब्वायलर का ढांचा गिर गया. इस हादसे में 13 श्रमिक घायल हो गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में लैंको के प्रबंध में पुलिस को सूचना दे दी है. - गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज
गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसानों की महापंचायत आज होगी. इसमें भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल होंगे. महापंचायत में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने सहित राकेश टिकैत पर हुए हमले पर भी चर्चा हो सकती है. - प्रचार के अंतिम दिन तमिलनाडु और पुडुचेरी में जेपी नड्डा का रोड शो
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पुडुचेरी और तमिलानाडु में चुनावी रैली करेंगे. 6 अप्रैल को यहां तमिलनाडु की सभी 234 और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों के लिए मतदान होना है. - होटल पर थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के बाद अब शामली में भी शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जिले में एक होटल पर कर्मचारी के थूक लगाकर तंदूरी रोटी पकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. - ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को बदमाशों ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक प्रधान पद के उम्मीदवार को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गांव में वह किसी से अपने रुपये लेने के लिए घर से निकला था. रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मारकर फरार हो गए. पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव का है.