ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें और अपने प्रदेश का हाल, जानें प्रदेश में किस रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना का कहर, राम मंदिर पर लिया गया कौन सा बड़ा फैसला, अपने उपर चल रही खबरों पर अमित शाह ने क्या कहा, पढ़िये प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें...

top news
top news
author img

By

Published : May 10, 2020, 6:52 AM IST

  • COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 155 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,214 तक पहुंच गई. हालांकि इनमें से 1,387 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, अबतक 66 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • देश में 1981 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नौ मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 59662 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 17846 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

  • भारत बायोटेक के साथ मिलकर आईसीएमआर बनाएगा कोरोना की वैक्सीन

देश में 56 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से निबटने के लिए हर मोर्चे पर तैयारी की जा रही है. कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड साथ काम करेंगे.

  • स्वास्थ्य संबंधी अफवाह पर बोले शाह- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर बीते कई दिनों से अफवाह फैली हुुई थी. लेकिन आज उन्होंने इसको लेकर ट्वीट कर कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. शाह के ट्वीट के बाद भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट करके शाह के स्वास्थ्य की कामना की.

  • राम मंदिर के लिए अब भक्त खुले मन से कर सकेंगे दान, मिली राहत

राम जन्मभूमि के महत्व को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने इसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक पूजा स्थल के रूप में मान्यता दे दी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने राम मंदिर के लिए ट्रस्ट को दिए जाने वाले दान को आयकर अधिनियम की धारा 80G के तहत कर मुक्त करने का प्रावधान किया है.

  • आजमगढ़: अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा, 2 की मौत सहित 4 घायल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए , जबकि चार घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • बिजनौरः महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप

यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार को थाने पर पहुंची एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और ससुराल वालों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मारपीट कर घर से भगा दिया.

  • अलीगढ़ में खोले गए सरकारी स्कूल, BSA ने कहा- गलती से हुआ

यूपी का अलीगढ़ जिला रेड जोन में है. यहां पूर्ण रूप से लॉकडाउन भी लागू है. इसके बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां लॉकडाउन और रेड जोन के बावजूद जवां, इगलास और बिजौली क्षेत्र के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी स्कूल खुलवा दिए गए थे.

  • यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर की बैठक

बुंदेलखंड को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आने वाले अवरोधों को हटाने से संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा की गई.

  • वाराणसी: सड़क पर की गई बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती, 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीकाशी विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती सड़क पर की गई थी. लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के मामले में महंत परिवार और सड़क पर बैठकर आरती करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

  • COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 155 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,214 तक पहुंच गई. हालांकि इनमें से 1,387 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, अबतक 66 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • देश में 1981 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नौ मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 59662 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 17846 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

  • भारत बायोटेक के साथ मिलकर आईसीएमआर बनाएगा कोरोना की वैक्सीन

देश में 56 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से निबटने के लिए हर मोर्चे पर तैयारी की जा रही है. कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड साथ काम करेंगे.

  • स्वास्थ्य संबंधी अफवाह पर बोले शाह- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर बीते कई दिनों से अफवाह फैली हुुई थी. लेकिन आज उन्होंने इसको लेकर ट्वीट कर कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. शाह के ट्वीट के बाद भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट करके शाह के स्वास्थ्य की कामना की.

  • राम मंदिर के लिए अब भक्त खुले मन से कर सकेंगे दान, मिली राहत

राम जन्मभूमि के महत्व को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने इसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक पूजा स्थल के रूप में मान्यता दे दी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने राम मंदिर के लिए ट्रस्ट को दिए जाने वाले दान को आयकर अधिनियम की धारा 80G के तहत कर मुक्त करने का प्रावधान किया है.

  • आजमगढ़: अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा, 2 की मौत सहित 4 घायल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए , जबकि चार घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • बिजनौरः महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप

यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार को थाने पर पहुंची एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और ससुराल वालों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मारपीट कर घर से भगा दिया.

  • अलीगढ़ में खोले गए सरकारी स्कूल, BSA ने कहा- गलती से हुआ

यूपी का अलीगढ़ जिला रेड जोन में है. यहां पूर्ण रूप से लॉकडाउन भी लागू है. इसके बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां लॉकडाउन और रेड जोन के बावजूद जवां, इगलास और बिजौली क्षेत्र के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी स्कूल खुलवा दिए गए थे.

  • यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर की बैठक

बुंदेलखंड को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आने वाले अवरोधों को हटाने से संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा की गई.

  • वाराणसी: सड़क पर की गई बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती, 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीकाशी विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती सड़क पर की गई थी. लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के मामले में महंत परिवार और सड़क पर बैठकर आरती करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.