- ईटीवी भारत से बोले योगेंद्र यादव, 'जिस पर डालनी होती है मिट्टी, उसके लिए बनती कमेटी'
मोदी सरकार ने आज कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. इस मसले पर ईटीवी भारत ने स्वराज पार्टी के संस्थापक और किसान नेता योगेंद्र यादव (farmer leader yogendra yadav ) से खास बातचीत की. इस दौरान योगेंद्र यादव ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी (withdrawal agriculture law) के एलान पर खुशी जताई है. योगेंद्र यादव ने कहा कि वह पहले से कह रहे थे कि किसान आंदोलन की आंच में तीनों कृषि कानून मर चुके हैं, बस हमें डेथ सर्टिफिकेट का इंतजार था, वह आज हमें मिल गया. - देव दीपावली पर जगमगाई काशी...दीपों की रोशनी से नहाए घाटों में देव लोक जैसी छटा
देव दीपावली पर काशी दीपों की रोशनी से जगमगा उठी. काशी के हर घाट पर शाम होते ही दीप जले तो देवलोक जैसी छटा नजर आने लगी. हर कोई इस दृश्य को देखकर भावविभोर हो गया. उधर, प्रशासन ने दावा किया है कि काशी में 12 लाख दीपक जलाए गए हैं. - कृषि कानून वापसी पर बोले मृतक किसान नवरीत के माता-पिता, कहा- मेरा बेटा तो वापस नहीं आ सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा तीनों कृषि कानून (Agricultural Law) को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद, किसानों में खुशी की लहर है. ऐसे में ईटीवी भारत ने रामपुर जनपद के एक किसान परिवार से बातचीत की. ये वही परिवार है जिनके बेटे की मौत किसान आंदोलन के दौरान हो गई थी. आइए दिखाते हैं... पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करने बाद मृतक किसान नवरीत के माता-पिता ने क्या कुछ कहा है. - Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे
कृषि कानूनों की वापसी (Farm Law Withdrawal) का एलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है. - कृषि कानूनों की वापसी पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- जम्मू कश्मीर में भी बहाल हो पहले जैसी स्थिति
केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के निर्णय पर राजनीति गर्म है और विपक्षी दल लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बयान दिया है और जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग कर दी है. महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सरकार के फैसले का स्वागत भी किया. हालांकि उन्होंने इसे चुनावी घोषणा करार दिया है. महबूबा के अनुसार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ने ये फैसला कर लिया है. - झांसी पहुंचे पीएम मोदी, रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का किया अनावरण
महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती (Rani Laxmibai birth anniversary) पर आयोजित राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व झांसी जलसा के समापन समारोह में शिरकत करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. इस दौरान वे झांसी को 3425 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर, अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्क का भी शिलान्यास करेंगे, वहीं अटल एकता पार्क का आज से शुभारंभ होगा. कार्यक्रम में मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतीश महाना, मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद हैं. - कृषि कानून की वापसी से बदल सकता है यूपी विधानसभा चुनाव का समीकरण, लेकिन परिणाम भाजपा की उम्मीद के मुताबिक नहीं
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले को विपक्ष और किसान नेता भले ही अपनी जीत बता रहे हों, लेकिन यह फैसला अगले वर्ष होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा समीकरण बदल सकता है. अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उग्र होते किसान आंदोलन से विपक्ष जिस तरह उत्साहित था, केंद्र सरकार के इस फैसले से बड़ा झटका लगा है. इसके बावजूद भाजपा को अपेक्षित सफलता शायद ही मिले क्योंकि, बीते एक साल में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसकी वजह से किसानों की नाराजगी बढ़ती चली गई. - Farm Laws Withdrawal : अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुकाया, पीएम ने 'अपराध' स्वीकारा : कांग्रेस
कांग्रेस ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को सरकार के अहंकार की हार और किसानों के संघर्ष की जीत करार देते हुए शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से अपना 'अपराध' स्वीकार किया है और अब '700 कृषकों की मौत एवं किसानों के दमन' के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. - 56वां DGP-IGP कॉन्फ्रेंसः अमित शाह करेंगे शुभारंभ, वामपंथी उग्रवाद समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सहित कई अन्य मंत्री व नेता मौजूद हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर गृहमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी है. एयरपोर्ट से निकलकर गृह मंत्री पुलिस मुख्यालय में होने वाली डीजीपी आईजीपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. - यूपी में डेंगू के 75 और जीका का एक मरीज मिला
यूपी में डेंगू का कहर जारी है, कफी प्रयास के बाद भी लगातार मरीजों की संख्या में बृद्धि हो रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश में डेंगू के 75 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ में एक जीका वायरस का भी मरीज मिला है. यूपी में जीका वायरस के अब तक 143 मरीज मिल चुके हैं. नए 75 मरीज मिलने के बाद यूपी में अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 25 हजार 628 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में बुखार के मरीजों की भरमार है. निजी लैब संचालक ऐसे माहौल में जमकर फायदा उठा रहे हैं. निजी पैथोलॉजी लैब संचालक डेंगू की जांच के लिए मनमाने पैसे वसूल रहे हैं.
खुलासा: मौत से ठीक पहले लोग सबसे ज्यादा क्या कहते हैं ये शब्द, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - cm yogi pm modi
लॉस एंजिल्स की एक रजिस्टर्ड नर्स (Nurse) जूली मैकफैडेन (Julie McFadden) ने पांच साल से अधिक समय तक आईसीयू (ICU) में काम किया. इसके बाद 5 साल तक धर्मशाला में नर्स के रूप में काम किया. उन्होंने, अपनी नौकरी के बारे में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि उनकी जॉब का सबसे कठिन पार्ट वह होता है जब वह परिजनों को बताती हैं कि उनका मरीज अब जिंदा नहीं रहा. इसके लिए वह पहले खुद को काफी तैयार करती हैं. द सन से बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरे काम का सबसे अच्छा हिस्सा मरीजों की मौत के बाद परिवार के लोगों को समझाना है.भावनात्मक और शारीरिक रूप से उनका समर्थन करना है.
न्यूज यूपी टॉप 10
- ईटीवी भारत से बोले योगेंद्र यादव, 'जिस पर डालनी होती है मिट्टी, उसके लिए बनती कमेटी'
मोदी सरकार ने आज कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. इस मसले पर ईटीवी भारत ने स्वराज पार्टी के संस्थापक और किसान नेता योगेंद्र यादव (farmer leader yogendra yadav ) से खास बातचीत की. इस दौरान योगेंद्र यादव ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी (withdrawal agriculture law) के एलान पर खुशी जताई है. योगेंद्र यादव ने कहा कि वह पहले से कह रहे थे कि किसान आंदोलन की आंच में तीनों कृषि कानून मर चुके हैं, बस हमें डेथ सर्टिफिकेट का इंतजार था, वह आज हमें मिल गया. - देव दीपावली पर जगमगाई काशी...दीपों की रोशनी से नहाए घाटों में देव लोक जैसी छटा
देव दीपावली पर काशी दीपों की रोशनी से जगमगा उठी. काशी के हर घाट पर शाम होते ही दीप जले तो देवलोक जैसी छटा नजर आने लगी. हर कोई इस दृश्य को देखकर भावविभोर हो गया. उधर, प्रशासन ने दावा किया है कि काशी में 12 लाख दीपक जलाए गए हैं. - कृषि कानून वापसी पर बोले मृतक किसान नवरीत के माता-पिता, कहा- मेरा बेटा तो वापस नहीं आ सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा तीनों कृषि कानून (Agricultural Law) को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद, किसानों में खुशी की लहर है. ऐसे में ईटीवी भारत ने रामपुर जनपद के एक किसान परिवार से बातचीत की. ये वही परिवार है जिनके बेटे की मौत किसान आंदोलन के दौरान हो गई थी. आइए दिखाते हैं... पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करने बाद मृतक किसान नवरीत के माता-पिता ने क्या कुछ कहा है. - Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे
कृषि कानूनों की वापसी (Farm Law Withdrawal) का एलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है. - कृषि कानूनों की वापसी पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- जम्मू कश्मीर में भी बहाल हो पहले जैसी स्थिति
केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के निर्णय पर राजनीति गर्म है और विपक्षी दल लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बयान दिया है और जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग कर दी है. महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सरकार के फैसले का स्वागत भी किया. हालांकि उन्होंने इसे चुनावी घोषणा करार दिया है. महबूबा के अनुसार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ने ये फैसला कर लिया है. - झांसी पहुंचे पीएम मोदी, रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का किया अनावरण
महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती (Rani Laxmibai birth anniversary) पर आयोजित राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व झांसी जलसा के समापन समारोह में शिरकत करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. इस दौरान वे झांसी को 3425 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर, अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्क का भी शिलान्यास करेंगे, वहीं अटल एकता पार्क का आज से शुभारंभ होगा. कार्यक्रम में मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतीश महाना, मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद हैं. - कृषि कानून की वापसी से बदल सकता है यूपी विधानसभा चुनाव का समीकरण, लेकिन परिणाम भाजपा की उम्मीद के मुताबिक नहीं
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले को विपक्ष और किसान नेता भले ही अपनी जीत बता रहे हों, लेकिन यह फैसला अगले वर्ष होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा समीकरण बदल सकता है. अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उग्र होते किसान आंदोलन से विपक्ष जिस तरह उत्साहित था, केंद्र सरकार के इस फैसले से बड़ा झटका लगा है. इसके बावजूद भाजपा को अपेक्षित सफलता शायद ही मिले क्योंकि, बीते एक साल में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसकी वजह से किसानों की नाराजगी बढ़ती चली गई. - Farm Laws Withdrawal : अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुकाया, पीएम ने 'अपराध' स्वीकारा : कांग्रेस
कांग्रेस ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को सरकार के अहंकार की हार और किसानों के संघर्ष की जीत करार देते हुए शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से अपना 'अपराध' स्वीकार किया है और अब '700 कृषकों की मौत एवं किसानों के दमन' के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. - 56वां DGP-IGP कॉन्फ्रेंसः अमित शाह करेंगे शुभारंभ, वामपंथी उग्रवाद समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सहित कई अन्य मंत्री व नेता मौजूद हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर गृहमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी है. एयरपोर्ट से निकलकर गृह मंत्री पुलिस मुख्यालय में होने वाली डीजीपी आईजीपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. - यूपी में डेंगू के 75 और जीका का एक मरीज मिला
यूपी में डेंगू का कहर जारी है, कफी प्रयास के बाद भी लगातार मरीजों की संख्या में बृद्धि हो रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश में डेंगू के 75 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ में एक जीका वायरस का भी मरीज मिला है. यूपी में जीका वायरस के अब तक 143 मरीज मिल चुके हैं. नए 75 मरीज मिलने के बाद यूपी में अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 25 हजार 628 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में बुखार के मरीजों की भरमार है. निजी लैब संचालक ऐसे माहौल में जमकर फायदा उठा रहे हैं. निजी पैथोलॉजी लैब संचालक डेंगू की जांच के लिए मनमाने पैसे वसूल रहे हैं.
Last Updated : Nov 19, 2021, 9:43 PM IST