- राजघाट के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस रवाना हुए सीएम योगी
वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की समीक्षा करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजघाट से अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर तैयारियों का जायजा लिया. - करप्शन पर लगेगी रोक, सरकार का 'प्रहरी' रखेगा नजर
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजस्व संहिता में बदलाव कर कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि में परिवर्तित कराने के लिए योगी सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी है. पिछली सरकारों में बदनाम रही टेंडर आवंटन प्रक्रिया को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए योगी सरकार ने प्रहरी साफ्टवेयर बनाया है. - जैविक खेती के जरिए जन-जमीन दोनों की सेहत सुधार रही योगी सरकार
यूपी में योगी सरकार जैविक कृषि को बढ़ावा देने में लगी है. इसके लिए सरकार 68 हजार हेक्टेयर में क्लस्टर खेती कराने की योजना बना रही है. इसके लिए तीन साल में सरकार प्रति क्लस्टर मिलेगा 10 लाख रुपये का अनुदान भी देगी. इतना ही नहीं सरकार खेत की तैयारी से लेकर बाजार में बिक्री तक में मदद करेगी. - सीरियल ब्लास्ट के 13 साल, चाक चौबंद हैं सुरक्षा हालात
23 नवंबर 2007 को लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी सिविल कोर्ट में सिरियल बम ब्लास्ट हुए थे. 20 मिनट के अंतराल पर कचहरी में 6 बम विस्फोट हुए. 23 नवंबर 2007 को आतंकियों ने सीरियल बम ब्लास्ट कराया था. इस घटना में 18 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 86 घायल हुए थे. इस घटना को 13 साल बीत चुके हैं, लेकिन जख्म अब भी नहीं भरे. इस मौके पर ETV BHARAT ने लखनऊ सिविल कोर्ट में सुरक्षा के हालात की पड़ताल की. - भाजपा की कृषि विरोधी नीतियों के कारण ही किसान आंदोलित: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की कृषि विरोधी नीतियों के कारण ही देश का किसान आंदोलित है. किसानों की आय दोगुनी करने उनकी फसल के उत्पादन लागत का डेढ़ गुना देने जैसे वादे भाजपा सरकार की जुमलेबाजी में शुमार हो गए हैं. - सुशील मोदी को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दिवंगत रामविलास पासवान की जगह राज्यसभा जाएंगे. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा की सीट खाली हुई है. - देश की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत की गिरावट
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ने 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 7.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. - कृषि कानून पर प्रदर्शन, यूपी में सड़कों पर किसान
कृषि कानून के खिलाफ आज पूरे देश के साथ प्रदेश में भी किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हैं. रामपुर से भी भारी संख्या में किसान, भारतीय किसान यूनियन के बेनर तले दिल्ली की ओर कूच करने के लिए निकले. इस दौरान उन्हें पुलिस ने अंबेडकर पार्क पर ही रोक दिया. - हर साल 14 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा छलावा साबित हुआ: अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर साल 14 लाख युवाओं को रोजगार देने का भाजपा का वादा छलावा साबित हुआ. गलत आर्थिक और युवा विरोधी नीतियों के चलते देश के सबसे बड़े राज्य में आर्थिक आपातकाल जैसे हालत उत्पन्न हो गए हैं. - हरिवंश राय बच्चन, जिन्होंने हाला प्याला और मधुशाला को मशहूर कर दिया
हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध रचनाकार और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन का आज जन्मदिन है. बच्चनजी का जन्म प्रतापगढ़ जिले के बाबू पट्टी गांव में 27 नवंबर 1907 को हुआ था. लेकिन, उनकी कर्मस्थली इलाहाबाद विश्वविद्यालय रहा. एक दौर था जब हाला प्याला और मधुशाला के बारे में बात करना सभ्य समाज में वर्जित था.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
राजघाट के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस रवाना हुए सीएम योगी....जैविक खेती के जरिए जन-जमीन दोनों की सेहत सुधार रही योगी सरकार....सीरियल ब्लास्ट के 13 साल, चाक चौबंद हैं सुरक्षा हालात....भाजपा की कृषि विरोधी नीतियों के कारण ही किसान आंदोलित: अखिलेश यादव...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें..
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- राजघाट के निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस रवाना हुए सीएम योगी
वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की समीक्षा करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजघाट से अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर तैयारियों का जायजा लिया. - करप्शन पर लगेगी रोक, सरकार का 'प्रहरी' रखेगा नजर
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजस्व संहिता में बदलाव कर कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि में परिवर्तित कराने के लिए योगी सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी है. पिछली सरकारों में बदनाम रही टेंडर आवंटन प्रक्रिया को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए योगी सरकार ने प्रहरी साफ्टवेयर बनाया है. - जैविक खेती के जरिए जन-जमीन दोनों की सेहत सुधार रही योगी सरकार
यूपी में योगी सरकार जैविक कृषि को बढ़ावा देने में लगी है. इसके लिए सरकार 68 हजार हेक्टेयर में क्लस्टर खेती कराने की योजना बना रही है. इसके लिए तीन साल में सरकार प्रति क्लस्टर मिलेगा 10 लाख रुपये का अनुदान भी देगी. इतना ही नहीं सरकार खेत की तैयारी से लेकर बाजार में बिक्री तक में मदद करेगी. - सीरियल ब्लास्ट के 13 साल, चाक चौबंद हैं सुरक्षा हालात
23 नवंबर 2007 को लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी सिविल कोर्ट में सिरियल बम ब्लास्ट हुए थे. 20 मिनट के अंतराल पर कचहरी में 6 बम विस्फोट हुए. 23 नवंबर 2007 को आतंकियों ने सीरियल बम ब्लास्ट कराया था. इस घटना में 18 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 86 घायल हुए थे. इस घटना को 13 साल बीत चुके हैं, लेकिन जख्म अब भी नहीं भरे. इस मौके पर ETV BHARAT ने लखनऊ सिविल कोर्ट में सुरक्षा के हालात की पड़ताल की. - भाजपा की कृषि विरोधी नीतियों के कारण ही किसान आंदोलित: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की कृषि विरोधी नीतियों के कारण ही देश का किसान आंदोलित है. किसानों की आय दोगुनी करने उनकी फसल के उत्पादन लागत का डेढ़ गुना देने जैसे वादे भाजपा सरकार की जुमलेबाजी में शुमार हो गए हैं. - सुशील मोदी को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दिवंगत रामविलास पासवान की जगह राज्यसभा जाएंगे. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा की सीट खाली हुई है. - देश की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत की गिरावट
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ने 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 7.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. - कृषि कानून पर प्रदर्शन, यूपी में सड़कों पर किसान
कृषि कानून के खिलाफ आज पूरे देश के साथ प्रदेश में भी किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हैं. रामपुर से भी भारी संख्या में किसान, भारतीय किसान यूनियन के बेनर तले दिल्ली की ओर कूच करने के लिए निकले. इस दौरान उन्हें पुलिस ने अंबेडकर पार्क पर ही रोक दिया. - हर साल 14 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा छलावा साबित हुआ: अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर साल 14 लाख युवाओं को रोजगार देने का भाजपा का वादा छलावा साबित हुआ. गलत आर्थिक और युवा विरोधी नीतियों के चलते देश के सबसे बड़े राज्य में आर्थिक आपातकाल जैसे हालत उत्पन्न हो गए हैं. - हरिवंश राय बच्चन, जिन्होंने हाला प्याला और मधुशाला को मशहूर कर दिया
हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध रचनाकार और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन का आज जन्मदिन है. बच्चनजी का जन्म प्रतापगढ़ जिले के बाबू पट्टी गांव में 27 नवंबर 1907 को हुआ था. लेकिन, उनकी कर्मस्थली इलाहाबाद विश्वविद्यालय रहा. एक दौर था जब हाला प्याला और मधुशाला के बारे में बात करना सभ्य समाज में वर्जित था.