- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: टिकट के दावेदारों से सपा ने मांगा आवेदन
उत्तर प्रदेश 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियां अभी से रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं. सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों से आवेदन पत्र मांगे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन में फूंक फूंककर कदम रखना चाहती है. - CM योगी बोले, बदलते दौर में फिर से गूंजे 'गांव की बेटी सबकी बेटी' का नारा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 'मिशन शक्ति' के दूसरे दिन अपने सरकारी आवास पर महिला जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, महिला शिक्षकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों के प्रगतिशील और सकारात्मक सोच व प्रयासों की तारीफ की. - यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चलाएगा आंदोलन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक आचार संहिता के विरोध में आंदोलन चालने का ऐलान किया है. हालांकि, सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है. लेकिन, राम मंदिर निर्माण और धारा 370 को खत्म करने बाद यह बीजेपी का तीसरा एजेंडा माना जा रहा है. ऐसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले से ही इसके खिलाफ अभियान चलाने का एलान किया है. - कानपुर देहात में गैस सिलेंडर फटने से धमाका, 10 झुलसे
यूपी के कानपुर देहात में लीकेज सिलेंडर में आग लगने से धमाका हो गया. इसमें एक ही परिवार के 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना की जानकारी पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. वहीं आग में झुलसे लोगों को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया. - सीएम योगी 'मंत्र' के सहारे जनता को कर रहे गुमराह: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. सरकार के का काज पर एक बयान जारी कर अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी अपनी हवाई आदत से मजबूर हैं. उनकी सरकार का अब चौथा वर्ष चल रहा है. बड़ी-बड़ी घोषणाओं और आश्वासनों में दिन बीत गए. सीएम योगी का बिना किसी काम किए इतना समय कट गया है तो चलते-चलते कुछ नहीं तो ‘मंत्र‘ के सहारे राज्य की जनता को गुमराह किया जा सकता है.
भदोही: विधायक विजय मिश्रा पर लगा दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज
भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा पर एक महिला ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि विजय मिश्रा 2014 से बंदूक की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. महिला ने गोपीगंज थाने में विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और एक अन्य पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला वाराणसी की रहनेवाली है. - सर्दियों में भारत में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका : विशेषज्ञ समिति
भारत में कोविड 19 के नए संक्रमण के मामले में बीते तीन सप्ताह में कमी आई, लेकिन सर्दियों में कोरोना के दूसरे दौर (wave) से इनकार नहीं किया जा सकता. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि एक बार टीका आने के बाद नागरिकों को उपलब्ध कराने के तमाम साधन हैं. - बिहार में चुनाव के बाद कश्मीर की राजनीति से छटेगा धुंध
एक साल पहले गुपकार घोषणा पर हस्ताक्षर करने के बाद कांग्रेस फिलहाल इससे दूरी बनाती दिख रही है. जम्मू और कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने और विशेष स्थिति की बहाली के बारे में बोलते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बहुत सावधानी से शब्दों को चुन रहा है. - हरदोई: सड़क पर बेहोश मिली युवती, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
यूपी के हरदोई जिले में दो दिन से लापता युवती अपने घर के बाहर सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली. परिजनों के मुताबिक, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की गई है. मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. - बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी पर होगी NSA की कार्रवाई: DIG
बलिया जनपद के रेवती थाना के अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को सरकारी गल्ले की दुकान के चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी में धीरेंद्र सिंह नाम के शक्स ने जय प्रकाश पाल की हत्या कर दी थी. इस घटना के दौरान उप जिलाधिकारी बैरिया, क्षेत्राधिकारी बैरिया भी मौजूद थे. रविवार को STF की टीम ने धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - cm yogi adityanath
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा ने टिकट के दावेदारों से मांगा आवेदन...यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चलाएगा आंदोलन...सर्दियों में भारत में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: टिकट के दावेदारों से सपा ने मांगा आवेदन
उत्तर प्रदेश 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियां अभी से रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं. सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों से आवेदन पत्र मांगे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन में फूंक फूंककर कदम रखना चाहती है. - CM योगी बोले, बदलते दौर में फिर से गूंजे 'गांव की बेटी सबकी बेटी' का नारा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 'मिशन शक्ति' के दूसरे दिन अपने सरकारी आवास पर महिला जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, महिला शिक्षकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों के प्रगतिशील और सकारात्मक सोच व प्रयासों की तारीफ की. - यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चलाएगा आंदोलन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक आचार संहिता के विरोध में आंदोलन चालने का ऐलान किया है. हालांकि, सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है. लेकिन, राम मंदिर निर्माण और धारा 370 को खत्म करने बाद यह बीजेपी का तीसरा एजेंडा माना जा रहा है. ऐसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले से ही इसके खिलाफ अभियान चलाने का एलान किया है. - कानपुर देहात में गैस सिलेंडर फटने से धमाका, 10 झुलसे
यूपी के कानपुर देहात में लीकेज सिलेंडर में आग लगने से धमाका हो गया. इसमें एक ही परिवार के 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना की जानकारी पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. वहीं आग में झुलसे लोगों को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया. - सीएम योगी 'मंत्र' के सहारे जनता को कर रहे गुमराह: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. सरकार के का काज पर एक बयान जारी कर अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी अपनी हवाई आदत से मजबूर हैं. उनकी सरकार का अब चौथा वर्ष चल रहा है. बड़ी-बड़ी घोषणाओं और आश्वासनों में दिन बीत गए. सीएम योगी का बिना किसी काम किए इतना समय कट गया है तो चलते-चलते कुछ नहीं तो ‘मंत्र‘ के सहारे राज्य की जनता को गुमराह किया जा सकता है.
भदोही: विधायक विजय मिश्रा पर लगा दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज
भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा पर एक महिला ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि विजय मिश्रा 2014 से बंदूक की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. महिला ने गोपीगंज थाने में विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और एक अन्य पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला वाराणसी की रहनेवाली है. - सर्दियों में भारत में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका : विशेषज्ञ समिति
भारत में कोविड 19 के नए संक्रमण के मामले में बीते तीन सप्ताह में कमी आई, लेकिन सर्दियों में कोरोना के दूसरे दौर (wave) से इनकार नहीं किया जा सकता. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि एक बार टीका आने के बाद नागरिकों को उपलब्ध कराने के तमाम साधन हैं. - बिहार में चुनाव के बाद कश्मीर की राजनीति से छटेगा धुंध
एक साल पहले गुपकार घोषणा पर हस्ताक्षर करने के बाद कांग्रेस फिलहाल इससे दूरी बनाती दिख रही है. जम्मू और कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने और विशेष स्थिति की बहाली के बारे में बोलते हुए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बहुत सावधानी से शब्दों को चुन रहा है. - हरदोई: सड़क पर बेहोश मिली युवती, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
यूपी के हरदोई जिले में दो दिन से लापता युवती अपने घर के बाहर सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली. परिजनों के मुताबिक, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की गई है. मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. - बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी पर होगी NSA की कार्रवाई: DIG
बलिया जनपद के रेवती थाना के अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को सरकारी गल्ले की दुकान के चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी में धीरेंद्र सिंह नाम के शक्स ने जय प्रकाश पाल की हत्या कर दी थी. इस घटना के दौरान उप जिलाधिकारी बैरिया, क्षेत्राधिकारी बैरिया भी मौजूद थे. रविवार को STF की टीम ने धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है.