- बिकरू कांड: SIT रिपोर्ट के बाद सीएम ने डीआईजी अनंत देव को किया सस्पेंड
कानपुर के बिकरू कांड में एसआईटी ने सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद 3200 पन्नों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की थी. गुरुवार को इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर में एसएसपी रहे अनंत देव तिवारी को मुख्यमंत्री के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बिकरू कांड के समय तत्कालीन एसएसपी रहे दिनेश पी को भी नोटिस दी गई है. - ओबामा ने अपनी किताब में किया राहुल का जिक्र, 'उनमें योग्यता और जूनून की कमी'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है. ओबामा का कहना है कि राहुल में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं, जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता और जूनून की कमी है. - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन पर विवाद, महंत धर्मदास ने भेजा केंद्र को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्रस्ट के गठन में हुई अनियमितता को लेकर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को नोटिस भेजा है. साथ ही दो महीने में जवाब देने का समय दिया है - यूपी में कोरोना के 2,278 नए मामले, 21 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार धीमी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में प्रदेश में कोरोनावायरस के 2,278 मामले सामने आए हैं. - डाटा सेंटर पॉलिसी लाएगी योगी सरकार, सीएम ने देखा प्रस्तुतीकरण
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही डेटा सेंटर पॉलिसी लाने जा रही है. सीएम योगी ने पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिए हैं. योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी डेटा सेंटर पॉलिसी का प्रस्तुतीकरण देखा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी सेक्टर में डेटा सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए इसकी एक नीति अत्यंत आवश्यक है.
गाजीपुर में प्रधान पति की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा
गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी को लेक आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर मरदह-जलालाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद लोगों को समझाने-बुझा कर हंगामा शांत कराया गया. - श्रीराम नगरी में 1194 एकड़ में बसेगी नई अयोध्या
राजधानी लखनऊ में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरजा शुक्ला ने बताया कि नई आवासीय योजना में 'भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना अयोध्या' 1193.99 एकड़ क्षेत्रफल बसाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को दी गई है. आवास विकास ने इसे पौराणिक और सांस्कृतिक आस्था के केंद्र के तौर पर तैयार किया है.
मेरठ में नही बिकेंगे पटाखे, 150 कारोबारियों के लाइसेंस रद्द
NGT ने दिल्ली एनसीआर में पटाखे बेचने और जलाने पर 30 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है. इसी क्रम में मेरठ जिले 150 कारोबारियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं. एनजीटी के इस फैसले की पटाखा कारोबारी भी सराहना कर रहे थे - बीस हजार आबादी वाले गांव अब बनेंगे नगर निकाय, बढ़ेंगी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण स्तर पर नगरीय सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. यूपी के 20 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में शहरी सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद नगर विकास विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है.
लखनऊ: सर्राफा व्यापारी के साथ हादसे से सहमे कारोबारी, मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को देर रात शहर के मशहूर सर्राफा कारोबारी अभिषेक केसरवानी को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की कोशिश में लगी हुई है. व्यापारी के साथ इस वारदात को लेकर चौक सर्राफा एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
बिकरू कांड में SIT रिपोर्ट के बाद सीएम ने डीआईजी अनंत देव को किया सस्पेंड...श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन पर विवाद...यूपी में कोरोना के 2,278 नए मामले, 21 की मौत...गाजीपुर में प्रधान पति की गोली मारकर हत्या...पढ़ें अब तक अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
- बिकरू कांड: SIT रिपोर्ट के बाद सीएम ने डीआईजी अनंत देव को किया सस्पेंड
कानपुर के बिकरू कांड में एसआईटी ने सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद 3200 पन्नों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की थी. गुरुवार को इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर में एसएसपी रहे अनंत देव तिवारी को मुख्यमंत्री के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बिकरू कांड के समय तत्कालीन एसएसपी रहे दिनेश पी को भी नोटिस दी गई है. - ओबामा ने अपनी किताब में किया राहुल का जिक्र, 'उनमें योग्यता और जूनून की कमी'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है. ओबामा का कहना है कि राहुल में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं, जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता और जूनून की कमी है. - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन पर विवाद, महंत धर्मदास ने भेजा केंद्र को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्रस्ट के गठन में हुई अनियमितता को लेकर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को नोटिस भेजा है. साथ ही दो महीने में जवाब देने का समय दिया है - यूपी में कोरोना के 2,278 नए मामले, 21 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार धीमी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में प्रदेश में कोरोनावायरस के 2,278 मामले सामने आए हैं. - डाटा सेंटर पॉलिसी लाएगी योगी सरकार, सीएम ने देखा प्रस्तुतीकरण
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही डेटा सेंटर पॉलिसी लाने जा रही है. सीएम योगी ने पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिए हैं. योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी डेटा सेंटर पॉलिसी का प्रस्तुतीकरण देखा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी सेक्टर में डेटा सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए इसकी एक नीति अत्यंत आवश्यक है.
गाजीपुर में प्रधान पति की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा
गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी को लेक आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर मरदह-जलालाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद लोगों को समझाने-बुझा कर हंगामा शांत कराया गया. - श्रीराम नगरी में 1194 एकड़ में बसेगी नई अयोध्या
राजधानी लखनऊ में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरजा शुक्ला ने बताया कि नई आवासीय योजना में 'भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना अयोध्या' 1193.99 एकड़ क्षेत्रफल बसाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को दी गई है. आवास विकास ने इसे पौराणिक और सांस्कृतिक आस्था के केंद्र के तौर पर तैयार किया है.
मेरठ में नही बिकेंगे पटाखे, 150 कारोबारियों के लाइसेंस रद्द
NGT ने दिल्ली एनसीआर में पटाखे बेचने और जलाने पर 30 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है. इसी क्रम में मेरठ जिले 150 कारोबारियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं. एनजीटी के इस फैसले की पटाखा कारोबारी भी सराहना कर रहे थे - बीस हजार आबादी वाले गांव अब बनेंगे नगर निकाय, बढ़ेंगी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण स्तर पर नगरीय सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. यूपी के 20 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में शहरी सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद नगर विकास विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है.
लखनऊ: सर्राफा व्यापारी के साथ हादसे से सहमे कारोबारी, मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को देर रात शहर के मशहूर सर्राफा कारोबारी अभिषेक केसरवानी को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की कोशिश में लगी हुई है. व्यापारी के साथ इस वारदात को लेकर चौक सर्राफा एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है.