- UP Cabinet Expansion : 'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) का आज मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने सात नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को शपथ (Jitin Prasada Swearing In) दिलाई गई. जितिन के अलावा पलटू राम, संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार और दिनेश खटीक को भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. - पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने टीम चन्नी के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. ब्रह्म मोहिन्दरा, रजिया सुल्ताना, विजय इंदर सिंगला, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, भारत भूषण आशु, रणदीप सिंह नाभा (काका रणदीप), राणा गुरजीत सिंह, डॉ. राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियान, अरुणा चौधरी, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वरिंग, गुरकीरत कोटली और मनप्रीत बादल को शपथ दिलाई गई. - 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने
केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने का एलान किया है. आपको बता दें कि 17 सितंबर 2020 को संसद में खेती से जुड़े तीनों कानून पास हो गए थे. ये वही कानून हैं, जिनके विरोध में पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब तक जारी है. आइए जानते हैं क्या हैं वो तीनों कानून जिस पर सरकार और किसानों के बीच एक तरह का संग्राम छिड़ा हुआ है. - प्रतापगढ़: पहले हुई बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, अब दे रहे सफाई
प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Congress Leader Pramod Tiwari) के समर्थकों के बीच हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. प्रतापगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी एवं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब इस मामले में दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं. - योगी सरकार का किसानों को तोहफा, गन्ने के समर्थन मूल्य में ₹25 की बढ़ोतरी
किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 315 रुपये प्रति क्विंटल वाले गन्ने का दाम अब 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके साथ ही 325 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम अब 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. - महंत नरेंद्र गिरि केस: अश्लील सीडी के मामले में आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करेगी सीबीआई
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में अश्लील सीडी का सच जानने के लिए सीबीआई नैनी जेल में बंद आनंद गिरी, आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी पर शिकंजा कसेगी. सीबीआई की एक टीम अदालत की अनुमति के बाद इन लोगों से पूछताछ करेगी. सीबीआई के सूत्रों की मानें तो टीम तीनों आरोपियों समेत महंत के 8 अन्य करीबियों की संपत्तियों का भी ब्योरा एकत्र कर रही है. - प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीण कर रहे पलायन, घरों पर चस्पा किए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर..
जिले के छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय गुर्जरमल नई बस्ती के ग्रामीण ग्राम प्रधान की दबंगई और उत्पीड़न से परेशान होकर पलायन करने पर मजबूर हैं. प्रधान की दबंगई से भयभीत लोगों ने अपने-अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के श्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर की शाम को सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव निवासी नरेश चंद्र की दबंग ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने पिटाई कर दी थी. मारपीट की घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोप है, कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव के नरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी. - 2022 के चुनाव में भाजपा के लिए चिंता या चुनौती की बात नहीं- बीएल वर्मा
बरेली जिले में एक निजी बैंक की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा बरेली पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला है, जो सभी को मान्य है. 2022 में होने वाले चुनाव में भाजपा को मजबूत बताते हुए कहा कि मैं कह सकता हूं 2022 के चुनाव के लिए भाजपा के लिए किसी चिंता या चुनौती की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि 2017 में जब चुनाव हुआ था तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हमारे उस वक्त के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कार्य करते हैं. - लखनऊ: रालोद की उम्मीदों पर कहीं पानी न फेर दे पीएम किसान निधि सम्मान योजना!
उत्तर प्रदेश में किसानों की राजनीति करने वाली पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को इस बार यूपी के विधानसभा चुनावों में किसानों का साथ मिलने की पूरी उम्मीद है. पार्टी को लग रहा है कि यूपी में खोई हुई सियासी जमीन किसानों के सहारे हासिल कर लेगी, लेकिन रालोद की इस उम्मीद पर कहीं सरकार की एक योजना पानी न फेर दे. दरअसल, केंद्र सरकार किसानों को खुश करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को दोगुना करने पर विचार कर रही है. ऐसे में अब किसानों को साल में ₹6000 के बजाय ₹12000 मिलेंगे तो किसान फिर से यूपी में बीजेपी का साथ दे सकते हैं. सरकार का ये मास्टर स्ट्रोक रालोद को बड़ा झटका दे सकता है. - पुलिस ने सही कार्रवाई की होती तो मानवाधिकार कार्यकर्ता नहीं बहाता खून
अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र स्थित नगला बिरखू गांव में रविवार की सुबह एक किसान ने पुरानी रंजिश में अपने पड़ोसी युवक की गढ़ासे से काटकर हत्या कर खुद को गोली से उड़ा लिया. आत्महत्या करने से पहले आरोपी किसान हीरालाल ने कापी पर नोट लिखा, जिसमें सुसाइड के कारण लिखे हैं. पत्र में किसान ने अपने दिल का दर्द बयां किया है. किसान ने पत्र में लिखा कि वह मानवाधिकार कार्यकर्ता है. इसलिए कानून पसंद है. किसान की आत्महत्या और युवक की हत्या के बाद लोगों के जेहन में बात आ रही है कि, ऐसी क्या बात हो गई कि मानवाधिकारी कार्यकर्ता को खून बहाना पड़ा? पत्र से आत्महत्या के कारणों को समझा जा सकता है कि किस कारण किसान को जानलेवा कदम उठाना पड़ा.
'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल....पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - 10 बड़ी खबरें
'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल...पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ...27 सितंबर को रहेगा भारत बंद...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
यूपी की 10 बड़ी खबरें
- UP Cabinet Expansion : 'टीम योगी' में जितिन प्रसाद समेत सात नए मंत्री हुए शामिल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) का आज मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने सात नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सबसे पहले हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को शपथ (Jitin Prasada Swearing In) दिलाई गई. जितिन के अलावा पलटू राम, संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार और दिनेश खटीक को भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. - पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार, 15 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने टीम चन्नी के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. ब्रह्म मोहिन्दरा, रजिया सुल्ताना, विजय इंदर सिंगला, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, भारत भूषण आशु, रणदीप सिंह नाभा (काका रणदीप), राणा गुरजीत सिंह, डॉ. राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियान, अरुणा चौधरी, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वरिंग, गुरकीरत कोटली और मनप्रीत बादल को शपथ दिलाई गई. - 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने
केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने का एलान किया है. आपको बता दें कि 17 सितंबर 2020 को संसद में खेती से जुड़े तीनों कानून पास हो गए थे. ये वही कानून हैं, जिनके विरोध में पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब तक जारी है. आइए जानते हैं क्या हैं वो तीनों कानून जिस पर सरकार और किसानों के बीच एक तरह का संग्राम छिड़ा हुआ है. - प्रतापगढ़: पहले हुई बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, अब दे रहे सफाई
प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Congress Leader Pramod Tiwari) के समर्थकों के बीच हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. प्रतापगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी एवं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब इस मामले में दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं. - योगी सरकार का किसानों को तोहफा, गन्ने के समर्थन मूल्य में ₹25 की बढ़ोतरी
किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 315 रुपये प्रति क्विंटल वाले गन्ने का दाम अब 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके साथ ही 325 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम अब 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. - महंत नरेंद्र गिरि केस: अश्लील सीडी के मामले में आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करेगी सीबीआई
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में अश्लील सीडी का सच जानने के लिए सीबीआई नैनी जेल में बंद आनंद गिरी, आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी पर शिकंजा कसेगी. सीबीआई की एक टीम अदालत की अनुमति के बाद इन लोगों से पूछताछ करेगी. सीबीआई के सूत्रों की मानें तो टीम तीनों आरोपियों समेत महंत के 8 अन्य करीबियों की संपत्तियों का भी ब्योरा एकत्र कर रही है. - प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीण कर रहे पलायन, घरों पर चस्पा किए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर..
जिले के छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय गुर्जरमल नई बस्ती के ग्रामीण ग्राम प्रधान की दबंगई और उत्पीड़न से परेशान होकर पलायन करने पर मजबूर हैं. प्रधान की दबंगई से भयभीत लोगों ने अपने-अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के श्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर की शाम को सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव निवासी नरेश चंद्र की दबंग ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने पिटाई कर दी थी. मारपीट की घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोप है, कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव के नरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी. - 2022 के चुनाव में भाजपा के लिए चिंता या चुनौती की बात नहीं- बीएल वर्मा
बरेली जिले में एक निजी बैंक की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा बरेली पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला है, जो सभी को मान्य है. 2022 में होने वाले चुनाव में भाजपा को मजबूत बताते हुए कहा कि मैं कह सकता हूं 2022 के चुनाव के लिए भाजपा के लिए किसी चिंता या चुनौती की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि 2017 में जब चुनाव हुआ था तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हमारे उस वक्त के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कार्य करते हैं. - लखनऊ: रालोद की उम्मीदों पर कहीं पानी न फेर दे पीएम किसान निधि सम्मान योजना!
उत्तर प्रदेश में किसानों की राजनीति करने वाली पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को इस बार यूपी के विधानसभा चुनावों में किसानों का साथ मिलने की पूरी उम्मीद है. पार्टी को लग रहा है कि यूपी में खोई हुई सियासी जमीन किसानों के सहारे हासिल कर लेगी, लेकिन रालोद की इस उम्मीद पर कहीं सरकार की एक योजना पानी न फेर दे. दरअसल, केंद्र सरकार किसानों को खुश करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को दोगुना करने पर विचार कर रही है. ऐसे में अब किसानों को साल में ₹6000 के बजाय ₹12000 मिलेंगे तो किसान फिर से यूपी में बीजेपी का साथ दे सकते हैं. सरकार का ये मास्टर स्ट्रोक रालोद को बड़ा झटका दे सकता है. - पुलिस ने सही कार्रवाई की होती तो मानवाधिकार कार्यकर्ता नहीं बहाता खून
अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र स्थित नगला बिरखू गांव में रविवार की सुबह एक किसान ने पुरानी रंजिश में अपने पड़ोसी युवक की गढ़ासे से काटकर हत्या कर खुद को गोली से उड़ा लिया. आत्महत्या करने से पहले आरोपी किसान हीरालाल ने कापी पर नोट लिखा, जिसमें सुसाइड के कारण लिखे हैं. पत्र में किसान ने अपने दिल का दर्द बयां किया है. किसान ने पत्र में लिखा कि वह मानवाधिकार कार्यकर्ता है. इसलिए कानून पसंद है. किसान की आत्महत्या और युवक की हत्या के बाद लोगों के जेहन में बात आ रही है कि, ऐसी क्या बात हो गई कि मानवाधिकारी कार्यकर्ता को खून बहाना पड़ा? पत्र से आत्महत्या के कारणों को समझा जा सकता है कि किस कारण किसान को जानलेवा कदम उठाना पड़ा.