- मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा
विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बसपा को सत्ता पर काबिज करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती सतीश मिश्रा को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर विचार कर रही हैं. बसपा के सूत्रों के अनुसार मायावती पार्टी के नेताओं से इस पर विचार-विमर्श कर रही हैं. - OBC Bill पर पीएम मोदी को ओवैसी का जवाब, प्यार किया तो डरना क्या ?
लोक सभा में ओबीसी सूची से जुड़े विधेयक पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार की नीयत ओबीसी समुदाय के लोगों का कल्याण करना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बस वोट बैंक के लिए ऐसा कर रही है. सरकार को चुनौतीभरे लहजे में ललकारते हुए ओवैसी ने लोक सभा में कहा कि क्यों डर रही है सरकार, जब प्यार किया तो डरना क्या ? - OBC List Bill : लोक सभा में अखिलेश आक्रामक, कहा- पिछड़ी जातियों के सहारे ही बनी है सरकार
लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पिछड़ी जातियों के समर्थन से ही बनी है. अखिलेश ने कहा, 'आपको पिछड़ों ने ही मौका दिया है, यहां बैठने का. जिस दिन पिछड़े हट जाएंगे और दलित हट जाएंगे, आपका पता नहीं लगेगा कि आप कहां पर हो.' उन्होंने कहा कि सरकार को जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करने चाहिए. इसके अलावा आरक्षण की ऊपरी सीमा 50 फीसद से ज्यादा की जानी चाहिए. - वाराणसीः उफान पर गंगा, आफत में सांस, मोक्ष के लिए लंबा इंतजार
वाराणसी में इन दिनों गंगा नदी ऊफान पर है. यहां गंगा खतरे के निशान को पार कर 45 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में यहां महाश्मशान मणिकर्णिका घाट (Manikarnika ghat) भी पानी में डूब गया है. यहां सिर्फ एक छत बची हुई है, जिस पर शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में यहां अपने परिजनों के शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. - भाजपा सांसद से बदमाशों ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, न देने पर बम से उड़ाने की धमकी
प्रतापगढ़ जिले से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को फोन पर धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर भाजपा सांसद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. मामले को लेकर सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. - गौरीगंज कोतवाल करेंगे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ जांच, MP-MLA कोर्ट का आदेश
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया था कि महिला आयोग का सदस्य बनाने के एवज में उनसे 25 लाख रुपये घूस की मांग की गई थी. इसी मामले की सुनवाई मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई. - मुख्यमंत्री कर रहे सिर्फ हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत: अखिलेश यादव
यूपी में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रही है. - SC ने भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों पर लगाया जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों पर लगाया जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने यह कार्रवाई अपने-अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामलों को सार्वजनिक नहीं करने के बाद की है. - यूपी में बदल गए कोरोना वैक्सीनेशन के नियम, शनिवार को लगेगी सिर्फ दूसरी डोज
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है. इस दिन पहली डोज नहीं लगाई जाएगी. हालांकि सप्ताह में और भी दिन दूसरी डोज वाले टीका लगवा सकते हैं. - PM मोदी ने महोबा से की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत, कहा- पानी की तरह गैस भी पाइप से आए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) सौंपकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (Prime Minister Ujjwala Yojana) का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे.
सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें
मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा...OBC Bill पर पीएम मोदी को ओवैसी का जवाब, प्यार किया तो डरना क्या ?... लोक सभा में अखिलेश आक्रामक...उफान पर गंगा, आफत में सांस, मोक्ष के लिए लंबा इंतजार...अब तक की बड़ी खबरें
अब तक की 10 बड़ी खबरें
- मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा
विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बसपा को सत्ता पर काबिज करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती सतीश मिश्रा को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर विचार कर रही हैं. बसपा के सूत्रों के अनुसार मायावती पार्टी के नेताओं से इस पर विचार-विमर्श कर रही हैं. - OBC Bill पर पीएम मोदी को ओवैसी का जवाब, प्यार किया तो डरना क्या ?
लोक सभा में ओबीसी सूची से जुड़े विधेयक पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार की नीयत ओबीसी समुदाय के लोगों का कल्याण करना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बस वोट बैंक के लिए ऐसा कर रही है. सरकार को चुनौतीभरे लहजे में ललकारते हुए ओवैसी ने लोक सभा में कहा कि क्यों डर रही है सरकार, जब प्यार किया तो डरना क्या ? - OBC List Bill : लोक सभा में अखिलेश आक्रामक, कहा- पिछड़ी जातियों के सहारे ही बनी है सरकार
लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पिछड़ी जातियों के समर्थन से ही बनी है. अखिलेश ने कहा, 'आपको पिछड़ों ने ही मौका दिया है, यहां बैठने का. जिस दिन पिछड़े हट जाएंगे और दलित हट जाएंगे, आपका पता नहीं लगेगा कि आप कहां पर हो.' उन्होंने कहा कि सरकार को जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करने चाहिए. इसके अलावा आरक्षण की ऊपरी सीमा 50 फीसद से ज्यादा की जानी चाहिए. - वाराणसीः उफान पर गंगा, आफत में सांस, मोक्ष के लिए लंबा इंतजार
वाराणसी में इन दिनों गंगा नदी ऊफान पर है. यहां गंगा खतरे के निशान को पार कर 45 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में यहां महाश्मशान मणिकर्णिका घाट (Manikarnika ghat) भी पानी में डूब गया है. यहां सिर्फ एक छत बची हुई है, जिस पर शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में यहां अपने परिजनों के शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. - भाजपा सांसद से बदमाशों ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, न देने पर बम से उड़ाने की धमकी
प्रतापगढ़ जिले से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को फोन पर धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर भाजपा सांसद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. मामले को लेकर सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. - गौरीगंज कोतवाल करेंगे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ जांच, MP-MLA कोर्ट का आदेश
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया था कि महिला आयोग का सदस्य बनाने के एवज में उनसे 25 लाख रुपये घूस की मांग की गई थी. इसी मामले की सुनवाई मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई. - मुख्यमंत्री कर रहे सिर्फ हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत: अखिलेश यादव
यूपी में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रही है. - SC ने भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों पर लगाया जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों पर लगाया जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने यह कार्रवाई अपने-अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामलों को सार्वजनिक नहीं करने के बाद की है. - यूपी में बदल गए कोरोना वैक्सीनेशन के नियम, शनिवार को लगेगी सिर्फ दूसरी डोज
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है. इस दिन पहली डोज नहीं लगाई जाएगी. हालांकि सप्ताह में और भी दिन दूसरी डोज वाले टीका लगवा सकते हैं. - PM मोदी ने महोबा से की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत, कहा- पानी की तरह गैस भी पाइप से आए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) सौंपकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (Prime Minister Ujjwala Yojana) का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे.